भारत के घर-घर में ‘पवित्र रिश्ता’ के लिए मशहूर अंकिता लोखंडे ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत पापड़ बेले हैं। उन्होंने बतौर टीवी एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन एक्ट्रेस की मानें तो अगर उनके सामने कास्टिंग काउच जैसी चीजें न आती तो वह फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करतीं। अपने एक नए इंटरव्यू में अंकिता ने इस बुरे अनुभव के बारे में बात की है, जहां एक फिल्म प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म में कास्ट करने के बदले एक घटिया शर्त रखी थी।

हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह मुंबई में वह एक फिल्ममेकर को मिलने होटल में गई थीं। उन्हें कॉल करके बताया गया था कि वह एक फिल्म के लिए सिलेक्ट हुए हैं। अंकिता ने उस अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा,”मैंने एक ऑडिशन दिया था और मुझे एक कॉल आया कि आप सिलेक्ट हो गई हैं। मुझे साइन करने के लिए जाना था और मैंने उन्हें कहा कि मैं होटल आ जाऊंगी। मैंने खुशी-खुशी अपनी मां को भी बताया कि मैं जा रही हूं और मुझे साइनिंग अमाउंट भी मिलेगा।”

प्रोड्यूसर ने की थी घटिया बात
अंकिता ने बताया कि जब वह होटल पहुंचीं तो बात कुछ और ही निकली। उन्होंने कहा,”मैं होटल गई, उन्होंने मुझे बुलाया और मेरे कोऑर्डिनेटर को बाहर रुकने को कहा। उन्होंने कहा कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना होगा। मैं उस वक्त 19 साल की थी। उस वक्त ऐसा था कि मुझे हीरोइन बनना है। मैंने स्मार्ट प्ले किया क्योंकि मुझे किसी के साथ सोना नहीं था। तो मैंने पूछा कि किस तरह का कॉम्प्रोमाइज? आप चाहते हैं कि मैं प्रोड्यूसर के साथ पार्टी करूं? मैंने स्मार्ट प्ले किय क्योंकि मुझे वो सुनने को न मिले कि वे क्या कहने वाले थे।”

लेकिन अंकिता से बोला गया कि उन्हें प्रोड्यूसर के साथ सोना होगा और ये सुनने के बाद अंकिता वहां से निकलने लगी और उन्होंने उस इंसान से कहा,”मुझे नहीं लगता कि तुम्हारे प्रोड्यूसर को टैलेंट चाहिए, उन्हें लड़की चाहिए, जिसके साथ वो सो सके, मैं वो नहीं हूं।”

अंकिता का कहना है कि भले ही उन्होंने उस समय समझदारी से काम लिया, लेकिन ये भी तय कर लिया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। एक्ट्रेस की मानें तो वह टीवी इंडस्ट्री में काम करके खुश थीं।