सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। हर दिन शो को लेकर नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं। शो में टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं। अंकिता और विक्की की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। शो के शुरूआत से ही अंकिता चर्चा में बनी हुई हैं।
कभी अपने पति के साथ खिट-पिट को लेकर तो भी घर में हो रहे लड़ाई झगड़ों को लेकर। वहीं अब एक्ट्रेस ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि आखिर किस वजह से उनका सुशांत संग ब्रेकअप हुआ था। मुनव्वर फारूकी संग बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है।
अंकिता ने ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता ने बताया है कि वो सुशांत के साथ 7 साल से रिलेशनशिप में थीं। उन्हें ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर सुशांत सिंह से प्यार हो गया था, लेकिन साल 2016 में अचानक उनका ब्रेकअप हो गया था। उन्हें ब्रेकअप की वजह भी नहीं पता चल पाई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि उनका जाना एक अलग चीज थी। मैं टूट गई थी, मेरे मां-बाप टूट गए थे। मैं उससे उबर नहीं पा रही थी। मैं सहन नहीं कर पा रही थी। ये मेरे लिए बेहद मुश्किल था कि मैं उस रिलेशनशिप से बाहर निकलकर आगे किसी और को डेट करूं। मैं याद भी नहीं कर पा रही हूं कि वो क्या था। वो दर्द से भरा हुआ फेज था।”
वो एकदम से गायब हो गया
मुनव्वर ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि क्या दोनों के बीच कोई लड़ाई चल रही थी? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि “क्या होता है ना जब आप आगे बढ़ रहे होते हो अपने करियर में। तो 10 लोग आपको कान भरने वाले मिल जाते हैं। जो भी हो रहा हो मुझे नहीं पता, लेकिन ठीक है उसका अपना मैटर था, मैंने उसे कभी नहीं रोका। वो एकदम एक रात में गायब हो गया।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “ब्रेकअप के बाद ऐसा होता है कि एक इंसान आगे बढ़ जाता है और दूसरा वहीं पर अटका रह जाता है, लेकिन मैंने पहले कभी प्यार में यकीन करना बंद नहीं किया कि प्यार जैसा कुछ नहीं होता। मैं प्यार के लिए तैयार थी। मैं अपनी जिंदगी में प्यार चाहती थी, और मैं अपनी जिंदगी में मैनिफेस्ट किया। मुझे इससे निकलने में ढाई साल लग गए और जब मैं नॉर्मल हो गई, तब विक्की ने मेरी जिंदगी में एंट्री की। इससे पहे वह सिर्फ मेरे दोस्त थे। मैं विक्की से सुशांत के बारे में बात करती थी। और कहती कि मुझे लगता था मेरा एक्स मेरे पास वापस आ जाएगा, और मुझे इंतजार करना चाहिए।”
सुशांत की मौत के बाद किया गया ट्रोल
वहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने सुशांत सिंह को ब्रेकअप के दिन आखिरी बार देखा था। बता दें कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था। जिसके बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि “मैं कहीं भी इसमें इन्वॉल्व नहीं थी लेकिन फिर भी मैं खड़ी हुई क्योंकि मैं चाहती थी कि लोग जाने कि वो आखिर कौन थे, लेकिन लोग जब कहा थे जब मेरा ब्रेकअप हुआ। मैंने कैसे वो फेज अकेले गुजारा। ब्रेकअप की कोई वजह नहीं थी। समझ नहीं आ रहा था कि एक रात में चीजें कैसे मेरी लाइफ बदल गई।”