भोजपुरी सिनेमा की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से अभिनेत्री अपने एक्स हसबैंड यश कुमार को लेकर हेडलाइन्स में हैं। इस जोड़ी को टूटे हुए करीब 6 साल का वक्त हो चुका है। लेकिन, आज भी दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस बहुत मिस करते हैं। ऐसे में अब तलाक के बाद पहली बार दोनों को किसी स्टेज पर साथ में देखा गया और इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने एक्स हसबैंड से कुछ ऐसा सवाल कर लिया, जिसके बाद वो दोनों ही चर्चा में आ गए। चलिए बताते हैं मामला।

दरअसल, भोजपुरिया फिल्म्स अवॉर्ड 2024 के मंच से अंजना सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को साथ में मंच शेयर करते हुए देखा जा सकता है। इस बीच एक्स कपल के बीच जमकर शायरी होती है फिर अंत में अभिनेत्री उनसे कुछ ऐसा सवाल शायराना अंदाज में कर लेती हैं कि वीडियो चर्चा में आ गया है। वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि यश कुमार पहले अंजना के लिए शायरी पढ़ने के लिए कहते हैं तो इस पर अंजना कहती हैं कि देख लीजिए पहले कहीं निधि जी ना हों। इस पर यश कहते हैं, ‘निधि जी मेरी वाइफ हैं और ये मेरी एक्स वाइफ हैं।’ इसके बाद एक्टर अंजना सिंह के लिए शायरी पढ़ते हैं, ‘अनुकृति जिसकी हो ना सके वो रूप है तुमने पाया। उपमान खदु सिमट कर उपमा में समाया और उसकी कला का सच में निखार तुम हो। अगर रूप की है सीमा तो उस सीमा को पार है तुमने लगाया।’ अंत में यश कहते हैं, ‘अभी तो मैं घर जाकर निपटुंगा कि क्या होगा।’ इसके बाद सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।

अंजना ने शायराना अंदाज में किया सवाल

इसके साथ ही यश के शायरी पढ़ने के बाद अंजना सिंह भी नहीं रुकती हैं और वो भी एक्स हसबैंड से शायरना अंदाज में सवाल कर बैठती हैं। वो कहती हैं, ‘ये भी बताते जाइए कि मुझे छोड़कर आखिर तुमने क्या पाया?’ यश कुमार इसका जवाब भी देते हैं, ‘किसी को छोड़कर कोई क्या पाता है। बस मैं इतना कहूंगा कि जिसके साथ ही रिश्ते रहे बड़े सुखद रहे और रिश्ते बड़े प्यार से निभाइए जबतक साथ में हैं। अगर साथ में ना रहिए तो उनकी यादों के साथ रहिए।’ इस पर अंजना सिंह वाह वाह करती नजर आती हैं। दोनों की केमिस्ट्री एक बार फिर से चर्चा में आ गई है और फैंस पुराने दिनों को मिस कर रहे हैं, जब दोनों साथ में हुआ करते थे।

शादी के 5 साल में ही टूट गया था रिश्ता

गौरतलब है कि अंजना सिंह और यश कुमार दोनों ही भोजपुरी के जाने-माने कलाकार हैं। इस एक्स कपल ने साल 2013 में शादी रचाई थी और फिर शादी के 5 साल में ही 2017-18 में वो अलग हो गए थे। अंजना ने खुद जनसत्ता को एक बार बताया था कि 2018 में उनका ऑफिशियली तलाक हो गया था। इस शादी से अंजना सिंह की एक बेटी अदिति हैं, जो अक्सर पिता से मिलने के लिए जाया करती हैं। उनका जन्म 2015 में हुआ था और वो भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करती हैं।

अंजना सिंह के बारे में आपने ये खबर तो पढ़ ली। इसके साथ ही आप जनसत्ता.कॉम के साथ अंजना सिंह की हुई बातचीत को भी पढ़ सकते हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने रिश्तों पर बात की थी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।