हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। भोजपुरी सिंगर और अभिनेता पवन सिंह के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह अभिनेत्री की कमर को स्टेज पर सभी लोगों के सामने टच करते हुए नजर आए थे। जैसे ही उनका यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद अंजलि ने लाइव आकर पावर स्टार पर कई आरोप लगाए।
हालांकि, बाद में वह मुद्दा सुलझ गया था, क्योंकि पवन सिंह ने भी अंजलि राघव से माफी मांग ली थी, लेकिन इस विवाद के बीच अब अभिनेत्री का एक नया वीडियो सामने आया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम जाकर उनसे मुलाकात की और सवाल भी किया। इस पर अनिरुद्धाचार्य ने जो जवाब दिया वह अब काफी वायरल हो रहा है। चलिए जानते हैं कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई।
यह भी पढ़ें: ‘अक्षरा आपसे प्यार करती है’, पवन सिंह की शादी के दौरान आम्रपाली दुबे ने किया था भोजपुरी स्टार को फोन, पूछा था ये सवाल
अंजलि राघव ने की अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात
सोशल मीडिया पर अंजलि राघव और अनिरुद्धाचार्य की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उसमें एक्ट्रेस ने कहा, “काफी लोग चाहने वाले भी हैं, लेकिन कई बार क्या होता है कि काफी जलने वाले लोग कई मीम्स मार्केटिंग करवाते हैं, जो विरोध में होते हैं। मीम्स बनवाते हैं, अलग-अलग कुछ लिखकर डाल देते हैं। ऐसे में मेरा सवाल ये था कि उन्हें मुड़कर जवाब देना चाहिए या फिर इग्नोर कर देना चाहिए।”
अनिरुद्धाचार्य ने दिया ये जवाब
इसके बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने जवाब देते हुए कहा, “एक कहावत याद कर लो, हाथी चला बाजार कुत्ते लगे हजार। हाथी अपनी मस्ती से जब चलता है न तो कुत्ते भोंकते ही हैं, इसलिए कुत्तों को क्या जवाब देना। कुत्तों को जवाब देने की जरुरत नहीं है।” अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।
अंजलि ने किया पवन सिंह को माफ
पवन सिंह के साथ कंट्रोवर्सी होने के बाद अंजलि राघव ने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन बाद में जब भोजपुरी स्टार ने माफी मांगी, तो एक्ट्रेस ने उन्हें माफ कर दिया। इस मामले में आम्रपाली दुबे ने भी रिएक्ट किया था। उन्होंने पवन सिंह और अंजलि राघव के वीडियो पर क्या कहा, उसे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।