अंजलि आनंद इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने ‘डब्बा कार्टेल’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वह मूवीज के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं। हालांकि, इस बार एक्ट्रेस किसी और वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, हाल ही में अंजलि ने एक इंटरव्यू में अपने साथ बचपन में हुई एक घटिया हरकत के बारे में बताया है।
एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे बचपन में उनके डांस टीचर ने उनकी लाइफ खराब करने की कोशिश की, उस समय वह सिर्फ 8 साल की थीं। फिर बाद में उन्हें इस मुसीबत से उनके ब्वॉयफ्रेंड ने बचाया था। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
डांस टीचर ने की घटिया हरकत
हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में अंजलि आनंद ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि बचपन में एक डांस टीचर था, जो उनकी फैमिली की तरह था। वो उनके साथ घटिया हरकतें करता था। फिर जब एक्ट्रेस से इसके बारे में आगे सवाल किया गया, तो अंजलि ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। मैं 8 साल की थी, ये ठीक मेरे पिता के गुजर जाने के बाद हुआ। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारा पिता हूं और मैंने उनकी बात पर विश्वास कर लिया, क्योंकि मुझे इससे बेहतर कुछ नहीं पता था। फिर उन्होंने बहुत धीरे-धीरे शुरू किया। उसने मेरे होठों पर किस किया और कहा कि पिता ऐसा ही करते हैं।”
इसके आगे एक्ट्रेस ने शेयर किया कि यह कई सालों तक चलता रहा और डांस टीचर ने उनकी लाइफ पर हुकूमत चलाई। अंजलि ने बताया कि वह मुझे अपने बाल खुले नहीं रखने देता था, लड़कियों के कपड़े नहीं पहनने देता था। वह मुझे अपनी पुरानी टी-शर्ट देता था ताकि मैं अच्छी न दिखूं। फिर जब मेरी बहन की शादी हुई और मेरे पिता के दोस्त का बेटा शादी में आया, तो उसे मुझ पर क्रश हो गया और उसने मुझसे बात करना शुरू कर दिया।
हर चीज पर रखता था नजर
अंजलि आनंद ने आगे शेयर किया, “पहले तो ये सब मुझे नॉर्मल लगा। फिर मुझे लगा कि मैं फंस गई। वह मेरी हर चीज पर नजर रखता था। उसे पता था कि मैं क्या मैसेज भेज रही हूं। यहां तक कि उसने मुझे उस लड़के से बात करते हुए भी पकड़ लिया। वह मुझे लेने के लिए मेरे स्कूल के बाहर इंतजार करता था।”
फिर अंजलि ने अपने पहले रिश्ते को इस चीज से निकलने में मदद करने का श्रेय दिया। एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने अपने पहले बॉयफ्रेंड का शुक्रिया अदा किया। मैंने उसके साथ दो साल तक डेटिंग की। मैंने उसका शुक्रिया अदा किया और कई सालों बाद जब हमारा ब्रेकअप हुआ, तो मैंने उसे बताया क्योंकि मुझमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं किसी को बता सकूं कि मैं इस दौर से गुजर रही हूं। मैंने उसे बहुत बाद में बताया। मैं उसे सैर पर ले गई और कहा कि मुझे बचाने के लिए शुक्रिया। तुमने वाकई उस समय मुझे बचाया था।