सोशल मीडिया पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि महिलाओं का ज्यादा सुंदर होना अपहरण व धर्मयुद्ध की जड़ है। वह कहते हैं कि ‘स्त्री का सुंदर होना गुण नहीं हैं बल्कि जरूरत से ज्यादा सुंदर होना दोष है। माता सीता का हरण क्यों हुआ, क्योंकि वह जरूरत से ज्यादा सुंदर थीं। द्रौपदी की भरी सभा में साड़ी क्यों खीचीं गई, क्योंकि वह भी जरूरत से ज्यादा सुंदर थीं।’
अनिरुद्धाचार्य महाराज के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। लोग कथावाचक को काफी खरी खोटी सुना रहे हैं। अब इस पर जाने माने कवि कुमार विश्वास ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
कुमार विश्वास ने लगाई लताड़
डॉ. कुमार विश्वास ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘यानि आप कहना चाहते हैं कि माता सीता के हरण, दुशासन द्वारा याज्ञसेनी के चीर-हरण के लिए वे पापी नहीं हमारी माताएं दोषी थीं? कैसी प्रचंड मूर्खता है? पर समस्या ये है कि हमारे तथाकथित धर्म-संस्कृति रक्षक भी इस पर कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि उनकी भावनाएं भी बस अपने विपक्षी राजनैतिक खेमों पर ही आहत होती हैं।’
डॉ. कुमार विश्वास ने सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘लड़कियां बेपर्दा घूमेंगी तो आवारगी बढ़ेगी’। कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए लिखा, ‘बे-पर्दा कल जो आईं नज़र चंद बीबियां ‘अकबर’ ज़मीं में ग़ैरत-ए-क़ौमी से गड़ गया, पूछा जो मैंने आप का पर्दा वो क्या हुआ, कहने लगीं कि अक़्ल पे मर्दों के पड़ गया।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं
कथावाचक के वीडियो पर तमाम यूजर्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अमन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बड़ा अफसोस होता है इन्हें सुनकर, कितनी विकृत मानसिकता है इनकी और लोग बैठ कर इनको सुनते भी हैं।’ अतुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कहां से ज्ञान ले लेते हैं ऐसे लोग, जिनकी बातों को महिलाएं और पुरुष मुग्ध होकर खामोशी से सुनते हैं और आनंद लेते रहते हैं।’
नंदनी नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अपनी दुकान चलाने के लिए कुछ भी अनाप-शनाप न बको, कथा वाचक हो, कम से कम ढंग से रामायण, महाभारत पढ़ तो लेते।’ देवेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गलती ज्यादा सुनने वालों की है’। एक यूजर ने लिखा कि ‘कमाल है, गलती सीता मईया की और द्रौपदी की थी क्योंकि वह सुंदर थीं?’