कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं, उनके वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं। उनकी बातें ऐसी होती हैं, जिनके लिए उन्हें ट्रोल किया जाता है और उन पर ढेर सारे मीम्स भी बनाए जाते हैं। देखते ही देखते अनिरुद्धाचार्य महाराज काफी मशहूर हो गए हैं और अब उन्हें अलग-अलग मीडिया चैनल इंटरव्यू के लिए बुला रहे हैं। अब पिंकविला के साथ खास बातचीत में उन्होंने बॉलीवुड और हिंदी गानों पर कुछ ऐसा कहा है, जिसके लिए वो चर्चा में बने हुए हैं।

पिंकविला ने अनिरुद्धाचार्य के इंटरव्यू का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया है, जिसमें वो शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ के ‘तू है मेरी किरण’ गाने का जिक्र कर रहे हैं। अनिरुद्धाचार्य कह रहे हैं, “तू हां कर या न कर तू है मेरी किरण। तू हां कर या न कर तू है मेरी किरण, ऐसे कोई आपको पकड़ेगा, कहेगा तू हां कर या न कर बस तू तो मेरी है। आखिर ये प्रेरणा मिली कहां से? बॉलीवुड ही न शक्ति दे रहा है कि भाई लड़की की हां न की तुम्हें परवाह नहीं करनी, बस पड़कना है।” ये बोलते हुए उन्होंने अपने हाथ से झपटने का इशारा किया और आगे कहा, “ये किसन सिखाया? ये बॉलीवुड ने सिखाया।”

यूजर्स के कमेंट्स

इंस्टाग्राम पर यूजर्स अनिरुद्धाचार्य के वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई उन्हें पहले फिल्म देखकर इसके बारे में बोलने की सलाह दे रहा है तो किसी को उनकी बात सटीक लग रही है। वहीं एक यूजर ने लिखा, “ये सही बोल रहे हैं, लेकिन कहीं और से सुनकर बोल रहे हैं।”

अनिरुद्धाचार्य ने दोहराई किसकी बात

दरअसल ‘दृष्टि आईएएस’ कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने कुछ समय पहले बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर बात की थी। उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को फूहड़ बताया था और इसके बाद उन्होंने शाहरुख की ‘डर’ के ‘तू है मेरी किरण’ के बारे में ठीक यही बात कही थी जो अनिरुद्धाचार्य ने की है।

यूट्यूब चैनल वी आर युवा को दिए इंटरव्यू में विकास दिव्यकीर्ति ने ‘डर’ के साथ रणबीर कपूर की फिल्म को लेकर कहा, “ये एनिमल वगैरह बहुत बाद में आए। इसमें शाहरुख खान और जूही चावला हैं। वह ना कहती है और वह गाता है ‘तू हां कर या ना कर, तू है मेरी किरण’। इसका मतलब है कि उसे उसकी सहमति की परवाह नहीं है। यदि तुम हां कहो, या तुम कहो नहीं, तुम मेरी हो। ये प्रेमी है या रेपिस्ट है? ये कैसी समझ है? यह अनगढ़ी मर्दानगी है।”