Animal Vs Sam Bahadur First Day Box Office Prediction: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) एक साथ 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इनके बीच बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार टक्कर होने वाली है। ऐसे में देखना बेहद ही दिलचस्प होने वाला है कि सिनेमाघरों में कौन किस पर भारी पड़ेगा। एडवांस बुकिंग में तो ‘एनिमल’ आगे है जबकि उसे ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है। चलिए एक नजर डालते हैं कि पहले दिन कौन सी फिल्म कितनी कमाई कर सकती है।

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसमें रणबीर और बॉबी देओल की एक्टिंग देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ट्रेलर में बॉबी देओल, अनिल कपूर और रणबीर कपूर की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया है। इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट फिल्म की एडवांस बुकिंग और लोगों की एक्साइटमेंट को देखते हुए कयास लगा रहे हैं कि ये वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। वहीं, केवल हिंदी में माना जा रहा है कि ‘एनिमल’ पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है।

‘पठान’ और ‘जवान’ को टक्कर देगी ‘एनिमल’?

इसी के साथ ही कहा जा रहा है कि अगर संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ अगर पहले दिन हिंदी में 50-55 करोड़ का कलेक्शन करती है तो ऐसे में कहना मुश्किल होगा कि ये ‘पठान’ और ‘जवान’ को टक्कर दे पाएगी। क्योंकि ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, ‘जवान’ ने फर्स्ट डे 75 करोड़ का कारोबार किया था। ये ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही। खैर, पहले कुछ भी कहा जा सकता है। अब तो रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि ये पहले दिन कितना कलेक्शन करती है। हालांकि, ये जरूर माना जा रहा है कि ‘एनिमल’ रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट हो सकती है।

‘सैम बहादुर’ से है टक्कर

आपको बता दें कि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के साथ विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों में जबरदस्त घमासान होने वाली है। ये सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी फैमिली के साथ देख सकते हैं। ऐसे में फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये A सर्टिफिकेट का असर रणबीर की फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है और इसका फायदा ‘सैम बहादुर’ को मिल सकता है। सैकनिल्क के अनुसार, इसने ऑल इंडिया में 1.82 करोड़ का बिजनेस एडवांस बुकिंग में किया है। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट ग्रीस जोहर के अनुसार, माना जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन 3-4 करोड़ की कमाई कर सकती है। बहरहाल, सही आंकड़ों के लिए मूवीज की रिलीज का इंतजार करना होगा।