Animal Vs Sam Bahadur Box Office Collection: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। अब उनकी लिस्ट में अब एक और एक्शन पैक्ड फिल्म शामिल हो गई है। ये रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ (Animal) है। मूवी को दर्शकों ने पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दिया था। ऐसे में मूवी के रिलीज के बाद इसकी जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने के लिए मिली। इसके साथ ही विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ को भी रिलीज किया गया है। दोनों मूवीज के बीच धमाकेदार क्लैश देखने को मिला। इनके फर्स्ट डे कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।

सबसे पहले ‘एनिमल’ के फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में बताते हैं। इसने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस अच्छा खासा परफॉर्म किया है। ये रणबीर कपूर के करियर की हाईएस्ट ओपनर बन चुकी है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के मामले में शाहरुख-सलमान खान तक को पीछे छोड़ दिया है। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, ‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले ही दिन 61 करोड़ का कलेक्शन किया। इसने हिंदी में 50 करोड़ और तेलुगु में 10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। वहीं, तमिल में 0.4 करोड़, कन्नड़ में 0.09 करोड़ और मलयालम में 0.01 करोड़ का कलेक्शन किया।

इसके साथ ही एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पहले दिन के लिए 33.97 करोड़ के एडवांस बुकिंग किए गए थे। जबकि शाहरुख खान की ‘पठान’ की 31.26 करोड़, सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के लिए 22.48 करोड़ और ‘गदर 2’ के लिए 17.60 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई थी।

‘एनिमल’ ने ‘पठान’-‘गदर 2’ और ‘टाइगर 3’ को चटाई धूल

इतना ही नहीं, रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने पहले दिन की कमाई के मामले में ‘पठान’-‘गदर 2’ और ‘टाइगर 3’ तक को पीछे छोड़ दिया है। जहां, संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म ने पहले दिन 61 करोड़ का बिजनेस किया वहीं, ‘पठान’ ने 57 करोड़, ‘गदर 2’ ने 40.10 करोड़ और ‘टाइगर 3’ ने 44.50 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में अब सबकी निगाहें ‘एनिमल’ के फर्स्ट वीकेंड शनिवार और रविवार के कलेक्शन पर टिकी हुई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये पहले हफ्ते कमाई के मामले में किसका रिकॉर्ड तोड़ती है।

कैसा रहा ‘सैम बहादुर’ का हाल?

इसके साथ ही विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की बात की जाए तो ‘एनिमल’ के साथ-साथ इसे भी क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है लेकिन, पहले दिन की कमाई के मामले में ये रणबीर की फिल्म से पीछे रही। सैकनिल्क की शुरुआती आंकड़ों की मानें तो मूवी ने ओपनिंग डे पर 5.50 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये अपने पहले वीकेंड पर क्या कमाल दिखाती है।