रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉबी देओल (Bobby Deol) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के ट्रेलर का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था। हालांकि अब यह इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आज यानी 23 नवंबर को रिलीज कर दिया है। रणबीर कपूर की फिल्म के ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर की जबरदस्त एक्टिंग और बॉबी देओल के कुछ सेकंड के सीन्स ने ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह फिल्म इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक होती दिख रही है। फिल्म में बाप-बेटे की कहानी दर्शकों का दिल छू रही है।
रणबीर कपूर ने इस फिल्म में पिता के प्रति प्यार में एक पागल इमोशनल बेटे और दूसरी तरफ एक खूंखार किरदार को बड़ी ही खूबसूरती से निभाया है। ट्रेलर देखकर ट्विटर पर #AnimalTrailer और #RanbirKapoor जमकर ट्रेंड हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद क्या कमेंट कर रहे हैं, हम आपको बताते हैं।
ट्रेलर पर यूजर्स का रिएक्शन
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल के एक्शन सीन्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। कोई बॉबी देओल की एक्टिंग पर फिदा नजर आ रहा है, तो किसी का रणबीर कपूर के लुक ने दिल जीत लिया है।
इसके अलावा लोग अनिल कपूर को लेकर भी सोशल मीडिया पर बात करते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने लिखा कि ‘यह रणबीर कपूर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक होने वाली है। साथ ही यह अच्छी और सबसे ज्यादा मारधाड़ वाली फिल्म भी होगी।
‘एक यूजर ने लिखा कि ‘बवाल बना दिया गया है। इसे देखने फर्स्ट डे फर्स्ट शो जाऊंगा, मजा आ गया।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘एनिमल फिल्म का ट्रेलर देखकर डर गया, जब तक ये गाना शुरू नहीं हुआ मैं लगातार रो रहा था।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘क्या ट्रेलर है! पहले दिन देखने का प्लान है। सब बढ़िया है। रणबीर कपूर, अनिल कपूर, लॉर्ड बॉबी, बीजीएम, सबकुछ परफेक्ट। रणबीर कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो अपने समय के बेस्ट एक्टर्स में से एक क्यों हैं।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘रणबीर कपूर बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगाने के लिए तैयार हैं। ये फिल्म सुपरहिट होगी।’
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ की तरह ही ब्लॉकबस्टर साबित होगी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ से मिलने मिलेगी।