Animal Trailer Released: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर बहुतचर्तित फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इसमें रणबीर कपूर का दमदार किरदार देखने को मिला। बॉबी देओल का किलर लुक फैंस को दीवाना बनाने वाला है। फिल्म का प्री-टीजर जून में और टीजर सितंबर में रिलीज हुआ था। जो 2 मिनट 26 सेकेंड का था। फिल्म के गाने ‘हुआ मैं’, ‘सतरंगा’ और ‘पापा मेरी जान’ रिलीज हो चुके हैं। इसके गानों को काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट 32 सेकेंड का है। जिसमें अनिल कपूर और रणबीर का उलझा हुआ रिश्ता दिखाया है। रणबीर का किरदार काफी खतरनाक है। उन्हें एक आदर्श बेटा, आदर्श पति लेकिन खूंखार आदमी दिखाया है। जो अपने पिता और पत्नी से प्यार तो करता है लेकिन रणबीर के क्रिमिनल होने के कारण दोनों ही उससे नफरत करते हैं।
बॉबी देओल का किरदार धुआंदार
पूरे ट्रेलर में रणबीर को अपने पिता, अनिल कपूर के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है। लेकिन ट्रेलर के अंत में बॉबी की हलकी सी झलक ने सारा ध्यान खींच लिया। बॉबी को ट्रेलर के अंत में चेहरे पर खून के धब्बों के साथ रोते हुए दिखाया है। इसके बाद उन्हें सड़क पर लेटे हुए सिगरेट जलाते हुए दिखाया गया है और ये सीन बेहद दमदार लग रहा है।
ट्रेलर में रश्मिका मंदाना को एक परेशान पत्नी दिखाया है। जो अपने पति के क्रिमिनल माइंड से परेशान है। वह उसे बताना चाहती है कि जिस पिता को पूज रहा है वो उस लायक नहीं है। लेकिन बेटे का प्रेम अपने पिता के लिए इतना है कि उसे कुछ नजर नहीं आता। ट्रेलर को और भी दमदार बनाता है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक जो बी प्राक की आवाज में है। ये जगजीत सिंह के ‘कोठे पे आ माहियां’ का नया वर्जन है।
ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। एक्शन थ्रिलर Animal को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने A सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म के लिए रणबीर और फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा ने पहली बार हाथ मिलाया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर भी हैं।