Ranbir Kapoor Shares Facts About Animal: ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर चर्चा में है। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसका लॉन्चिंग इवेंट भी रखा गया था, जिसमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और बॉबी देओल (Bobby deol) समेत डायरेक्टर संदीप भी पहुंचे। इस दौरान स्टारकास्ट ने मूवी के बारे में दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। रणबीर कपूर ने बताया कि वो इस फिल्म पर पिछले 3 साल से काम कर रहे हैं और 100 दिनों में इसकी शूटिंग पूरी हुई है। चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा।
‘एनिमल’ का ट्रेलर दिल्ली में लॉन्च किया गया है। इस इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट और टीम को फिल्म के ड्रेस कोड में ही देखा गया। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने प्रिंटेड साड़ी कैरी की थी। इस दौरान नेशनल क्रश का लुक तो देखते ही बन रहा था। उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया। अब इस इवेंट में ढेरों सवाल जवाब भी हुए, जिसमें रणबीर कपूर, रश्मिका और बॉबी देओल ने मजेदार बातें की और किस्से सुनाए। इस बीच फिल्म के लीड एक्टर से सवाल किया गया कि फिल्म को लेकर उनका अनुभव कैसा रहा? इस पर उन्होंने कहा, ‘हम इस पर दो-ढाई साल से काम कर रहे हैं। संदीप वांगा रेड्डी ने मुझे ये कहानी करीब साढ़े तीन साल पहले सुनाई थी। जब उन्होंने नरेशन खत्म किया तो मैं कुछ बोल ही नहीं पाया और मैं सीधा बाथरूम में गया।’
रणबीर ‘एनिमल’ को लेकर अपने पहले एक्सपीरियंस के बारे में आगे बताते हैं, ‘मैं बाथरूम में गया और शीशे में खुद को देखते हुए ये सोच रहा था कि ये क्या सुना दिया यार? मैं इस रोल के लायक भी हूं या नहीं। मैं कर पाऊंगा या नहीं। ये एक ऐसा किरदार और ऐसी कहानी है कि जिसके बारे में मैंने कभी सुना नहीं था। मैं संदीप का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मुझे उनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह काफी पसंद है।’
100 दिनों में पूरी हुई ‘एनिमल’ की शूटिंग
इतना ही नहीं, रणबीर कपूर ने ये भी बताया उन्होंने फिल्म की शूटिंग महज 100 दिनों के भीतर ही कर डाली थी। एक्टर बताते हैं, ‘हम इस पर पिछले 3 साल से काम कर रहे हैं। इसकी काफी मेहनत की है। हर वक्त जिम में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए पसीना बहाते थे। सुबह 5 बजे जिम खुलवा लेते थे और इसकी शूटिंग महज 100 दिनों में की है। ये काफी जल्दी रहा। मगर यकीन से कह सकता हूं कि ट्रेलर में आपने जो देखा वो महज 5 प्रतिशत है। फिल्म में इसका डबल धमाका है।’
आपको बता दें कि ‘एनिमल’ को 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके डायरेक्टर और राइटर संदीप वांगा रेड्डी हैं। टी-सीरीज के भूषण कुमार ने मूवी को प्रोड्यूस किया है। रश्मिका मंदाना, रणबीर कपूर और बॉबी देओल की जोड़ी पहली बार इस मूवी के जरिए स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली है। फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं।