बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही समय बाकी है। रणबीर कपूर की यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। हाल ही में फिल्म ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है।
इसी बीच मेकर्स ने भी 25 नवंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। एडवांस बुकिंग में भी ‘एनिमल’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने ऑपनिंग डे के लिए रविवार रात तक 2 लाख से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। ‘एनिमल’ की पूरी टीम प्रमोशनल टूर के लिए अलग-अलग शहरों में घूम रही है। वहीं अब एनिमल को लेकर ब्रिटेन सेंसर बोर्ड ने स्पॉइलर दिया है।
ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने ‘एनिमल’ को 18+ रेटिंग दी है। बोर्ड की वेबसाइट पर फिल्म को लेकर बताया गया है। कि फिल्म में हद से ज्यादा हिंसा के साथ ही यौन हिंसा और घरेलू हिंसा के भी कई सीन हैं। वहीं भारतीय सेंसर बोर्ड ने पहले ही फिल्म को A सर्टिफिकेट के साथ पास किया है।
ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने दी एडल्ट रेटिंग
BBFC की वेबसाइट पर फिल्म के सिनॉप्सिस में कहा गया है कि ‘यह एक डार्क फिल्म है। जिसमें एक आदमी अपने बदले के लिए किसी भी कीमत पर लड़ता रहता है। फिल्म में खूब सारा खून खराबा, घरेलू हिंसा और यौन शोषण के सीन हैं।’ इसमें फिल्म के कुछ स्पॅाइलर भी दिए गए हैं। जिसमें लिखा है कि ‘एक आदमी दूसरे के गले पर चाकू से वार करता है। एक आदमी दो कैदियों की हत्या करने के लिए मांस काटने वाले चाकू का यूज करता है। जमकर चाकूबाजी हो रही है। घरेलू हिंसा के कई सीन हैं, जिनमें एक आदमी घर की महिलाओं और बच्चों पर हमला करता है, उन्हें अपमानित करता है, उनके साथ जबरदस्ती करता है। लड़ाई के सीन्स में बंदूकें, ब्लेड और मुक्कों का भी बहुत इस्तेमाल किया गया है।’ ब्रिटिश बोर्ड ने हिंसा के मामले में फिल्म को पांच नंबर दिए हैं। इसके अलावा खतरा और डरावने सीन्स के लिए तीन अंक दिए हैं। इसको कुछ ऐसे बताया गया है कि ‘फिल्म में धमकाने वाले कई सीन हैं। इसमें एक आदमी दूसरे के मुंह में पिस्तौल डालता है। एक आदमी एक गर्भवती महिला पर बंदूक तानता। एक युवा लड़का दबंगों को डराने के लिए स्कूल में बंदूक लेकर जाता है।’
फिल्म में गालियों का भी इस्तेमाल
वहीं आगे लिखा है कि फिल्म खूब गालियों का इस्तेमाल किया गया है। जिसके विवरण में लिखा कि ‘शादी में मेहमानों के सामने एक खून से लथपथ युवक अपनी पत्नी के ऊपर लेटा हुआ है। यह दिखाता है कि वह किसी अन्य महिला का रेप करना चाहता था। एक सीन में एक आदमी एक महिला को अपने प्यार में फंसाने के लिए संबंध बनाता है और फिर उसे अपमानित करता है।’
कब रिलीज हो रही है फिल्म
बता दें कि एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा द्वारा किया गया है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, सुरेश ओबेरॉय रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर सहित कईं कलाकार अहम भूमिका में हैं। ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।