बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

इसका अलावा फिल्म का एक गाना भी रिलीज हो चुका है, जिसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री लोगों को काफी अच्छी लग रही है। इसी बीच रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

पैपराजी पर भड़के रणबीर कपूर

दरअसल रणबीर कपूर हाल ही में टी-सीरीज के ऑफिस पहुंचे थे। जहां पहले से ही पैपराजी उनके इंतजार में पहुंचे हुए थे। एक्टर अपनी कार से निकल पर सीधा ऑफिस के अंजर जाने लगते हैं। तभी एक पैपराजी उनकी फोटो लेने के लिए उनके सामने खड़ा हो जाता है। बस फिर क्या था, एक्टर उस पर भड़क गए। पहले तो उन्होंने पैपराजी से कहा कि ‘बाजू हटो..बाजू हटो, छोड़ो यार’। हालांकि इसके बाद उन्होंने मस्ती करनी शुरू कर दी।

एक्टर उसे पकड़ते हैं और उसे अपने साथ लिफ्ट में ले जाते हैं और सभी से कहते हैं कि ‘मैं ले जा रहा हूं इसको।’ इसके बाद वह दूसरे शख्स की तरफ मुड़ते हैं और बोलते हैं कि ‘क्या भाई क्या कर रहा है तू?’ रणबीर कपूर की इस हरकत पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

रणबीर कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘उन्होंने सबके सामने उसे किडनैप कर लिया। उनका ये मजेदार अंदाज पसंद आया।’ एक अन्य ने लिखा कि ‘रणबीर कपूर को देखकर लगता है कि वह मिलनसार हैं।’

कब रिलीज हो रही है ‘एनिमल’

बता दें कि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना है। इसके अलावा बॉबी देओल भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं।