बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ हाल ही में 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है। वहीं फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी शानदार रहा है। वहीं ‘एनिमल’ के साथ विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज हुई है। ‘सैम बहादुर’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है।

जहां विक्की कौशल की फिल्म ने उनकी पिछले फिल्मों के मुकाबले ज्यादा कलेक्शन किया है तो वहीं रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने महज दो दिनों में वर्ल्डवाइड 236 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। रणबीर कपूर की एक्टिंग और बॉबी देओल का एक्शन लोगों का दिल जीत रहा है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि फल्म आने वाले हफ्तों में कितना कलेक्शन करती हैं। इसी बीच फिल्म को रिलीज हुए एक दिन भी नहीं हुआ कि ओटीटी रिलीज से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ गई है।

किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म?

दरअसल नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि ‘बस रणबीर कपूर आपकी आंखों में देख रहे हैं, यही पोस्ट है।आपका स्वागत है।’ इस पोस्ट पर फैंस ने अपनी राय देनी शुरू की।

फिलहाल इस फिल्म के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है, और ना ही इस बात की घोषणा की गई है कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी, लेकिन ‘लियो’ और ”जवान, जिनके स्ट्रीमिंग पार्ट्नर नेटफ्लिक्स थे, और फिल्म इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। वहीं अब ‘एनिमल’ का डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर भी नेटफ्लिक्स है और नेटफ्लिक्स ‘एनिमल’ के स्टार्स को प्रमोट कर रहा है जिसे देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म यहीं स्ट्रीम होगी। वहीं

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का OTT वर्जन होगा सबसे हटकर, यहां जानें क्या है मेकर्स का प्लान

Animal OTT Version: रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. ‘एनिमल’ का रनटाइम 3 घंटे 21 मिनट का है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का ओटीटी वर्जन लंबा हो सकता है।

कब रिलीज होगी फिल्म

संभावना है कि इसे 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है। बता दें कि संदीप रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल अहम भूमिका में है। फिल्म की कहानी बाप बेटे के प्यार पर आधारित है। इस एक्शन फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है।