रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर मोस्टअवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया। मूवी के लिए ओपनिंग काफी बेहतरीन रहा। पहले दिन इसने बंपर कमाई की। वर्ल्डवाइड फिल्म में ने 116 करोड़ का कलेक्शन कर शाहरुख खान की ‘पठान’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ तक को पीछे छोड़ दिया। वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी का कलेक्शन इंडिया में सभी भाषाओं में 63.8 करोड़ रहा। लेकिन, इन सबके बीच इसके मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। वजह सामने आ रही है कि ये ऑनलाइन लीक हो गई है वो भी एचडी प्रिंट में। इससे इसकी कमाई पर असर पड़ने की संभावना है।
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज के चंद घंटों पर बाद बी फुल एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई थी। ये टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, तमिलएमवी, फिल्मीज़िला, इबोम्मा जैसी टोरेंट वेबसाइटों पर फ्री में अवेलेबल हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा ये भी किया जा रहा है कि फिल्म को रेगुलर फॉरवर्ड की तरह व्हाट्सएप पर भी शेयर किया जा रहा है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो केवल ‘एनिमल’ ही नहीं बल्कि विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर भी कहा जा रहा है कि ये भी इंटरनेट पर लीक हो चुकी है।
सलमान-शाहरुख का तोड़ा रिकॉर्ड!
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने पहले दिन की कमाई के मामले में सलमान खान और शाहरुख खान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये सनी देओल की ‘गदर 2’ से भी आगे निकल गई है। जहां, संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म ने पहले दिन 63.8 करोड़ का बिजनेस किया वहीं, ‘पठान’ ने 57 करोड़, ‘गदर 2’ ने 40.10 करोड़ और ‘टाइगर 3’ ने 44.50 करोड़ की कमाई की थी।
‘सैम बहादुर’ से है टक्कर
आपको बता दें कि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के साथ विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज का गई है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों के बीच टक्कर देखने के लिए मिल रही है। विक्की कौशल की मूवी ने ओपनिंग डे पर करीब 5.50 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में देखना होगा कि पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कौन कितना कलेक्शन कर पाता है।