Animal Movie Review In Hindi: ‘मिट्टी पर मिट्टी लिखना और पानी पर पानी लिखना… जितना कठिन होता है, उतना ही रिश्ता बनाना।’ ये हम नहीं बल्कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) कहती है। जी हां, संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ को रिलीज कर दिया गया है। इसकी कहानी बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है। यूं तो इंडस्ट्री में पहले ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें बाप-बेटे के रिश्ते की खटास और मिठास दोनों ही देखने के लिए मिली है। ऐसे में ‘एनिमल’ को ‘एडल्ट रेटेड कभी खुशी कभी गम’ कहा जा सकता है, जैसा कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणबीर कपूर ने कहा था। अगर आप इस वीकेंड इस मूवी को देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले इसके बारे में जान लें…

कमजोर कहानी के साथ दमदार एक्शन

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की कहानी केवल बाप-बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें देखने के लिए कहानी जैसा कुछ भी नहीं है। इसमें केवल भरपूर एक्शन, इमोशन और रोमांस देखने के लिए मिलता है। फिल्म की कहानी की शुरुआत फ्लैशबैक से होती है। एक्टर को अपनी फैमिली के लिए काफी पजेसिव दिखाया गया है। इसकी कहानी भले ही कमजोर लगती है लेकिन आपने इसका ट्रेलर देखा होगा तो मूवी को देखते समय आपके मन में आगे के सीन को जानने के लिए एक जिज्ञासा सी रहेगी। वहीं, वो अपने पिता को सुपर हीरो मानते हैं। फिर भी इनके बीच एक फासला होता है, जो कम नहीं हो पाता है। इसमें एक्शन सीक्वेंस की भरमार है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा और फिल्म के साथ आपको कुर्सी से बांधे रखने में मदद करता है।

कसा हुआ इंटरवल

‘एनिमल’ की शुरुआत काफी धीमी और उबाऊ सी लगती है। काफी उथल-पुथल रहती है। सीक्वेंस में कुछ भी नहीं है। मगर, जब धीरे-धीरे कहानी आगे बढ़ती है तो मजा भी आने लगता है। मूवी और इसकी कहानी के साथ दर्शक जुड़ने लगते हैं। इसमें कुछ सीन्स ऐसे हैं, जो आपको गुदगुदाते भी हैं। इसका इंटरवल काफी कसा हुआ है, जो आपको सेकंड हाफ के लिए एक्साइटेड करता है और शायद आप सीट से उठे भी ना, क्योंकि इंटरवल ज्यादा लंबा नहीं होता है। सेकंड हाफ को जल्द शुरू कर दिया जाता है।

रणबीर कपूर की दमदार एक्टिंग के साथ जानिए रश्मिका-बॉबी का हाल

‘एनिमल’ में रणबीर कपूर की एक्टिंग काफी दमदार है। आपको उनके किरदार में ‘कबीर सिंह’ और ‘संजू’ वाला अंदाज भी देखने के लिए मिलता है। उनका अभिनय सबका दिल जीत लेगा। वहीं, रश्मिका मंदाना के रोल की बात की जाए तो इसमें उन्होंने एक टिपिकल हाउस वाइफ का किरदार निभाया है। उनके पास मूवी में करने के लिए कुछ भी नहीं है और ना ही उन्हें खास स्क्रीन स्पेस दिया गया है। हां, मगर उनकी और रणबीर की केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी। इसके साथ ही बात करें बॉबी देओल के रोल की तो वो काफी सरप्राइजिंग है। इसे देखने के लिए आपको थिएटर का रुख करना होगा।

कैसा है डायरेक्शन? फिल्म में जान डालते हैं म्यूजिक और सॉन्ग्स

संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ का डायरेक्शन किया है। वो पहले ही ‘कबीर सिंह’ जैसी मूवी बना चुके हैं। उन्होंने अपने कमाल के डायरेक्शन से कमजोर कहानी को अच्छे तरीके से दिखाया है। मगर, फिल्म की टाइमिंग ज्यादा है। ये 3.21 घंटे की है, जो थोड़ी उबाऊ सी लगती है। इसे कम समय में बनाया जा सकता था। कुछ सीन्स बेवजह ही डाले गए हैं, जिनके बिना भी काम चलाया जा सकता था। वहीं, मूवी में म्यूजिक और सॉन्ग्स सीन के अनुसार एकदम फिट बैठते हैं। एक्शन और सीरियस सीक्वेंस के दौरान आने वाले बैकग्राउंड म्यूजिक मूवी में जान डालते हैं। सॉन्ग्स तो दिल जीतते हैं। फिर चाहे वो बी-प्राक की आवाज में हों या फिर अरिजीत सिंह। इनमें पंजाबी तड़का भी जबरदस्त है।

धूप में बिजली की गड़गड़ाहट जैसी है ‘एनिमल’

अंत में ‘एनिमल’ के लिए कहा जा सकता है कि वो धूप में बिजली की गड़गड़ाहट जैसी है। क्योंकि इससे उम्मीदें काफी ज्यादा थीं। ट्रेलर में काफी कुछ देखने के लिए मिला था लेकिन, फिल्म की कुछ कड़ियां काफी कमजोर लगीं। इसे देखने के बाद ऐसा महसूस करेंगे कि इससे अच्छा तो ट्रेलर था। रश्मिका का किरदार निराश करता है। बहरहाल, ये वन टाइम वॉच मूवी है। इसे एवरेज कह सकते हैं। अगर आप एक्शन के दीवाने हैं और एक अलग एक्शन मोड में रणबीर कपूर का ‘एनिमल’ लुक देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं। फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है और इसे केवल 18 साल की उम्र से ज्यादा के लोग ही देख सकते हैं।