फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को रिलीज होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल अहम भूमिका में हैं। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया।
दमदार कलाकारों और उनकी एक्टिंग की वजह से इस वक्त ‘एनिमल’ की बज बना हुआ है। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट जमकर प्रमोशन कर रही है। अब हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी पिछली धांसू फिल्म को लेकर कुछ खुलासे कर डाले हैं। उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ की कास्टिंग को लेकर बाताया है कि फिल्म के लिए शाहिद कपूर उनकी पहली पसंद नहीं थे।
अपने हालिया इंटरव्यू में डायरेक्टर ने कहा कि वह फिर कभी रीमेक नहीं बनाएंगे। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘कबीर सिंह’ के लिए शाहिद कपूर को लीड रोल में लेने का फैसला किया तो कोई भी इसके पक्ष में नहीं था।
शाहिद कपूर नहीं थे कबीर सिंह के लिए पहली पसंद
iDream Media को दिए एक इंटरव्यू में संदीप ने बताया कि ‘करियर की पहली फिल्म अर्जुन रेड्डी के ब्लॉकबस्टर होने के बाद मैंने अपनी दूसरी फिल्म महेश बाबू के साथ बनाने का फैसला किया, लेकिन वह उसी वक्त महेश बाबू ने दूसरा कोई प्रोजेक्ट साइन कर लिया था। इसके बाद मैंने अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह बनाने का फैसला किया था। मुझे लगातार मुंबई से इसकी रीमेक को लेकर कॉल आ रहे थे। सबसे पहले इस फिल्म के लिए हमने रणवीर सिंह का नाम चुना था और ये फिल्म उन्हें ऑफर की गई। मैं ये फिल्म उनके साथ करना चाहता था लेकिन उन्होंने फिल्म के कंटेंट को डार्क होने का हवाला देते हुए इसके लिए मना कर दिया और बाद में जाकर ये मूवी शाहिद कपूर को सौंपी गई।’
फिल्म ने किया था शानदार प्रदर्शन
फिल्ममेकर ने आगे कहा कि ‘शाहिद का रेकॉर्ड देखें तो चिंता ये थी कि उनकी किसी भी सोलो फिल्म 100 करोड़ की कमाई की, उनकी फिल्म जिसने सबसे अधिक कमाई वो 65 करोड़ थी। बाकी निर्माता कहते थे कि 55 करोड़ रुपये, 65 करोड़ रुपये का बिजनेस तेलुगू फिल्में करती हैं। लोग मुझे कह रहे थे कि इस एक्टर के साथ आप फिल्म क्यों बना रहे हैं। अगर रणवीर सिंह एक्टर होते, तो बॉक्स ऑफिस के नंबर्स ज्यादा आते। मगर मैं शाहिद को लेकर श्योर था कि वो फिल्म में कमाल कर जाएंगे। संदीप ने आगे बताया कि कबीर सिंह के प्रोडक्शन में 36 करोड़ रुपए की लागत आई थी लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में 380 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं संदीप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी अपकमिंग फिल्म एनिमल ओपनिंग डे पर 50 करोड़ का कलेक्शन करेगी।’