फिल्ममेकर संदीप वांगा रेड्डी अपनी फिल्म ‘एनिमल’ के लिए लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा तहलका मचाया। रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म में काम करने के बाद अब संदीप वांगा रेड्डी ने शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने बताया शाहरुख को फिल्म ‘एनिमल’ के टीजर पसंद आया था।
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में संदीप से पूछा गया कि वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के किस एक्टर के साथ काम करना चाहेंगे? इस पर संदीप ने कहा,”मैं शाहरुख खान सर के साथ काम करना चाहता हूं। हर हीरो के लिए कुछ न कुछ आइडिया रहेगा। हिंदी में मैं शाहरुख खान सर और रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहता हूं।”
संदीप वांगा से पूछा गया कि क्या उन्होंने शाहरुख खान से इसके बारे में बात की? इसपर उन्होंने कहा,”नहीं, मैंने उनसे इस बारे में बात नहीं की है, लेकिन मैं उनसे मिला हूं। हमने इस बारे में बात नहीं की, उन्होंने टीजर देखा और उन्हें टीजर पसंद आया। मैंने उन्हें ऑफिस में टीजर दिखाया था, वो गणपति के दौरान आए थे।”
शाहरुख ने नेगेटिव रोल पर दिया था बयान
शाहरुख खान ने कुछ दिन पहले कहा था कि अगर वह नेगेटिव रोल करते हैं तो वह ये बात सुनिश्चित करेंगे कि उनके किरदार को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाया था कि वह ‘एनिमल’ के संदर्भ में बात कर रहे हैं।
कि यदि वह खलनायक की भूमिका निभाता है, तो वह सुनिश्चित करेगा कि चरित्र को परिणाम भुगतने पड़ें। कुछ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि यह फिल्म एनिमल का संदर्भ हो सकता है। किंग खान ने कहा था,”मैं एक ऐसा इंसान हूं जो होपफुल है और हैप्पी स्टोरीज सुनाता है। मैं जिन हीरोज की भूमिका निभाता हूं वे अच्छे काम करते हैं, वे आशा और खुशी देते हैं। अगर मैं किसी बुरे आदमी की भूमिका निभाता हूं, तो मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि उसे बहुत कष्ट सहना पड़े, वह कुत्ते की मौत मरे क्योंकि मेरा मानना है कि अच्छाई से अच्छाई ही जन्मती है। और मेरा मानना है कि बुराई को लात मारनी चाहिए। मुझे ऐसी ईमानदार भूमिकाएं निभानी चाहिए जो लोगों को सपने देखने का साहस दें।”