रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म रणबीर के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है। संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही करोड़ों रुपये कमा लिए हैं। फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन को लेकर आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक रणबीर कपूर स्टारर Animal पहले ही दिन दुनियाभर में 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर सकती है।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म पहले दिन भारत में 60 करोड़ और दुनियाभर में 100 करोड़ का बिजनेस करेगी। ‘एनिमल’ भारतीय फिल्मों के इतिहास में सबसे अधिक एडवांस कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। इस एक्शन-थ्रिलर ने रिलीज के दिन से पहले लगभग 5 लाख टिकट बेचे। ये फिल्म, ‘बाहुबली 2’, ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के बाद सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली पांचवीं फिल्म हो सकती है। पिछले साल आई रणबीर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने रिलीज के पहले दिन भारत में 36 करोड़ रुपये कमाए थे। साल 2018 में आई उनकी फिल्म ‘संजू’ ने पहले दिन 34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दुनिया भर में लगभग 600 करोड़ रुपये की कमाई के साथ वो फिल्म उनकी सबसे बड़ी हिट बन गई।
फिल्म की रिलीज से पहले, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने iDreamMedia के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म पहले दिन केवल हिंदी भाषा संस्करण से 50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। और पहला हफ्ता खत्म होते तक फिल्म के दुनिया भर में लगभग 350 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है।
‘एनिमल’ वांगा द्वारा निर्देशित ‘कबीर सिंह’ के पांच साल बाद आई है। वो फिल्म उनकी ब्रेकआउट तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक है। ‘कबीर सिंह’ ने दुनिया भर में लगभग 400 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ये दोनों ही फिल्मों में महिलाओं के साथ हिंसा दिखाई गई थी।
जिसकी कुछ लोगों ने आलोचना भी की। वांगा ने वादा किया था कि उनकी अगली फिल्म एनिमल में भारतीय फिल्मों में पहले देखी गई हिंसा से अलग हिंसा होगी। फिल्म में अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल अभिनीत ‘सैम बहादुर’ के साथ टकरा रही है।