Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसका डंका ना केवल इंडिया में बल्कि विदेशों तक में बज रहा है। इसे 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ को भी रिलीज किया गया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इसी कड़ी में ‘एनिमल’ ने 7वें दिन भी धुआंधार कमाई की है।

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो ‘एनिमल’ ने सातवें दिन यानी कि गुरुवार को 25.50 करोड़ का बिजनेस किया है। ये आंकड़ा बाकी दिनों से काफी कम है। फिल्म का इंडियन कलेक्शन हर दिन गिरता जा रहा है। सातवें दिन की कमाई के बाद इसका टोटल कलेक्शन 338.85 करोड़ तक पहुंच गया है। जबकि बताया जा रहा है कि इसने दुनिया भर में 527 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मूवी को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया था और ये अब बजट से काफी ज्यादा कमाई कर चुकी है।

तोड़ पाएगी ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ पहले ही सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का ऑल टाइम कलेक्शन पीछे छोड़ चुकी है। ऐसे में अब सबकी नजर ‘गदर 2’ पर टिकी हुई है। इसने भारत में 525.7 करोड़ की कमाई की थी और इसने वर्ल्डवाइड 691 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में जिस तरह से ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर रही है। उस हिसाब से माना जा रहा है कि ये दूसरे वीकेंड पर ‘गदर 2’ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

‘एनिमल’ का छह दिन का कलेक्शन

बहरहाल, अगर ‘एनिमल’ के बाकी छह दिनों के कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो इसने पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27 करोड़, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़ और छठे दिन 30.39 करोड़ का बिजनेस किया था। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये अपने दूसरे वीकेंड पर कितना कलेक्शन करती है और सनी देओल की मूवी का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।