Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की दहाड़ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां दूसरे हफ्ते फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने के लिए मिली थी। वहीं, अब तीसरे हफ्ते फिल्म के कलेक्शन में उछाल दर्ज की गई है। 17वें दिन फिल्म ने शानदार कलेक्शन कर ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साथ ही फिल्म ने भारत में कमाई का आंकड़ा 500 करोड़ पार कर लिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं ‘एनिमल’ ने 17वें दिन कितना बिजनेस किया और वर्ल्डवाइड इसका क्या हाल है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो शुरुआती आंकड़ों में बताया जा रहा है कि 17वें दिन यानी कि तीसरे रविवार को ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद इंडिया में फिल्म का टोटल कलेक्शन 512.94 करोड़ पहुंच गया है। 17वें दिन कमाई के बाद फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन 830 करोड़ तक पहुंच गया है। इससे एक बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि फिल्म को लेकर अभी तक दर्शकों क्रेज कम नहीं हुआ है। हालांकि, माना जा रहा है कि मूवी की कमाई में चौथे हफ्ते भारी गिरावट हो सकती है। क्योंकि दो बड़ी फिल्में ‘डंकी’ और ‘सालार’ रिलीज हो रही हैं। इनकी रिलीज से ‘एनिमल’ की कमाई प्रभावित हो सकती है।

‘एनिमल’ ने ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘दंगल’ को चटाई धूल

इसके साथ ही ‘एनिमल’ ने केवल भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा ही नहीं पार किया है बल्कि 17वें दिन की कमाई के मामले में इसने ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘दंगल’ तक को पीछे छोड़ दिया है। ‘एनिमल’ के अलावा बाकी फिल्मों के 17वें दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो ‘दंगल’ 13.68 करोड़, ‘जवान’ ने 11.5 करोड़ और ‘पठान’ ने 5.75 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में अगर इन आंकड़ों की तुलना संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म के आंकड़ों से की जाए तो ये इससे काफी कम हैं।

बहरहाल, ‘एनिमल’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। इससे पहले उन्होंने ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्म का डायरेक्शन किया था। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल ने अहम रोल प्ले किया है। इसमें एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने भी कैमियो किया है। वो स्क्रीन पर महज 10-15 मिनट के लिए आती हैं और इतनी ही देर में बवाल कर जाती हैं। फिल्म तृप्ति की चर्चा रश्मिका से भी ज्यादा हो रही है, जबकि एक्ट्रेस पूरे 3 घंटे स्क्रीन पर ही रहीं। फिल्म को 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।