बॉबी देओल और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म अपने टीजर रिलीज से ही चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर पहले ही अनुमान लगाया जा चुका था कि फिल्म ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है।

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग और बॉबी देओल के एक्शन की खूब तारीफ की जा रही है। वहीं बॉबी देओल के किरदार को लेकर दर्शकों के बीच बज बना हुआ है, लेकिन फिल्म में एक्टर ज्यादा नजर नहीं आए हैं। लेकिन एक्टर के छोटे से रोल ने ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब हाल ही में बॉबी देओल से जब इस बारे में सवाल किया गया कि उन्हें इतना कम स्क्रीन टाइम मिला? इस पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।

बॉबी देओल ने कम स्क्रीन टाइम मिलने पर तोड़ी चुप्पी

एक्टर ने कहा कि “काश, मुझे और स्क्रीन मिलती, लेकिन जब मैंने फिल्म साइन की थी तो मुझे पहले से पता था कि मेरे पास बस यही है। मैं लाइफ के इस प्वाइंट पर भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि मुझे संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में काम करने का मौका मिला। मैं जानता था कि मेरे पास 15 दिनों का काम है। मैं पूरी फिल्म में नहीं हूं। मुझे यकीन था कि लोग मुझे नोटिस करंगे, लेकिन इस इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि इतना प्यार और अपनापन मिलेगा। ये शानदार है, ये कमाल है।”

एक्टर ने आगे कहा कि “ये किरदार की लंबाई नहीं है, ये उस तरह का किरदार है, जिसमें दम बहुत है। लोगों ने किरदार को इतना पसंद किया है कि इसका स्पिन-ऑफ होना चाहिए। ये हौसला बढ़ाने है कि लोग आपके काम को पसंद कर रहे हैं और आपको ज्यादा देखना चाहते हैं। उस किरदार को निभा कर मुझे अच्छा लगा।” बता दें कि फिल्म में बॉबी देओल ने खलनायक की भूमिका निभाई है।

फिल्म ने किया इतना कलेक्शन  

बता दें कि एनिमल ने महज तीन दिनों में 202.57 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई। फिल्म में बॉबी देओल और रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में हैं।