साउथ से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। रश्मिका मंदाना अपनी फिल्मों के अलावा अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। खबर है कि एक्ट्रेस इन दिनों विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं।

दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है, लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रश्मिका का कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी से रिश्ता था। यहां तक की दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन किसी कारण से दोनों अपने रिश्ते को तोड़ दिया था, लेकिन आज भी रश्मिका आपने एक्स को मैसेज करती हैं। इस बात का खुलासा खुद रक्षित ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।

अपने एक्स के टच में हैं रश्मिका

दरअसल हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रक्षित से पूछा गया कि क्या वह अभी भी रश्मिका के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं?’ तो इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था कि “हम अभी भी टच में हैं। अच्छे दोस्त हैं। हिंदी सिनेमा में उसके कई बड़े सपने थे, जिसे अब वह पूरा कर रही है। मैं उसपर बहुत गर्व महसूस करता हूं। उनके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा है। रश्मिका ने अभी तक जो कुछ भी हासिल किया, हमें उनकी कामयाबी के लिए उनकी पीठ थपथपानी चाहिए।”

सगाई टूटने पर किया गया रश्मिका को ट्रोल

बता दें कि रश्मिका और रक्षित ने एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में सगाई कर ली थी। मगर सगाई के एक साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी करने लगे थे। ऐसे में रक्षित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस से रिक्वेस्ट की थी और कहा था कि वह सगाई टूटने पर रश्मिका को जज ना करें।

कब रिलीज होगी ‘एनिमल’

रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। संदी रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी के अलावा तेल्गू, कन्नड़, मलयालम और तमिल में भी रिलीज होगी। वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही ‘पुष्पा-2’ में भी दिखाई देंगी।