बीते कुछ दिनों में डीपफेक वीडियो के तमाम मामले सामने आ चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस इसका शिकार हो चुकी हैं। रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ, काजोल और अब आलिया भट्ट का भी डीपफेक वीडियो आ चुका है। इसे लेकर अब रश्मिका मंदाना ने लड़कियों को आगाह किया है। उनका कहना है कि ये कोई छोटी बात नहीं है, ऐसे में चुप रहने से कुछ नहीं होगा।
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में हैं। रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो ने सबको हैरान कर दिया था। साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस मामले नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत एक्शन लेने की मांग की थी। रश्मिका ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इस मुद्दे पर बात की थी। अब एक्ट्रेस ने Animal के लिए हुई प्रेस मीट में दोबारा डीपफेक वीडियो पर चर्चा की।
रश्मिका ने कहा कि ऐसे वीडियो को नॉर्मल तरीके से नहीं लेना चाहिए। ये बहुत बड़ा मुद्दा है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके सपोर्ट में साउथ इंडस्ट्री, नॉर्थ इंडस्ट्री से बहुत सारे लोग आए, जिससे उन्हें लगा कि ये सामान्य बात नहीं है। इन लोगों के सपोर्ट से उन्हें काफी सुरक्षित महसूस हुआ। रश्मिका ने कहा, “मैं सब लड़कियों स बस ये कहना चाहती हूं कि ये छोटी बात नहीं है। अगर कोई चीज आपको परेशान कर रही है तो आपको चुप रहने की जरूरत नहीं है। जब आप स्टैंड लोगे तो लोग आपको सपोर्ट करेंगे। जिस देश में हम रह रहे हैं वह एक अच्छा देश है।”
रश्मिका से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि केवल एक्टर्स ही नहीं, क्रिकेटर्स और किसी भी पब्लिक पर्सनालिटी को ट्रोल किया जाता है। हम उसे किस तरह लेते हैं, सारी बात उसपर होती है।
बात रश्मिका की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ की करें तो वह इसमें रणबीर कपूर की पत्नी गीतांजलि सिंह का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर को देखकर पता लगाया जा सकता है कि रणबीर इसमें एक टॉक्सिक इंसान दिखाए हैं, जिससे उनकी पत्नी काफी परेशान है। फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका के साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और सुरेश ओबेरॉय अहम किरदार निभा रहे हैं।