संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया। इसने 850 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया। इसमें सभी किरदारों को काफी पसंद किया गया। फिर चाहे वो रणबीर कपूर का रणविजय वाला हो या फिर तृप्ति डिमरी (जोया) और रश्मिका मंदाना का किरदार। इसी में से एक किरदार रणबीर की मां का भी रहा है। इसे चारू शंकर ने प्ले किया था, जो फिल्म में अनिल कपूर की वाइफ और रणबीर की मां बनी हैं। ऐसे में आज हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं। चलिए जानते हैं…

चारू शंर ‘एनिमल’ से काफी पॉपलर हो गई हैं। इसमें उन्होंने एक ऐसी मां और वाइफ को रोल प्ले किया था, जो हमेशा बाप-बेटे के रिश्ते को सुधारने की कोशिश करती है मगर गलत के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाती है। ऐसे में हाल ही में उन्होंने फिल्म में रोल मिलने को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है। वो फिल्म में बलबीर सिंह की पत्नी ज्योति बनी हैं। चारू ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने ऑनस्क्रीन बेटे रणबीर कपूर से उम्र में सिर्फ एक साल ही बड़ी हैं। एक्ट्रेस ने भी खुलासा किया कि डायरेक्टर उनसे मिलने के बाद काफी हैरान भी थे।

चारू ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बताया कि उनकी और रणबीर कपूर की उम्र में ज्यादा अंतर नहीं है। वो एक्टर से केवल एक साल ही बड़ी हैं। उम्र के फासले और मां बनने के रोल को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि वो एक एक्टर के तौर पर मना क्यों करेंगी? इसे वो खुद के लिए एक्साइटिंग मौका मानती हैं। संदीप की ओर से जब फिल्म की कहानी सुनाई गई तो उन्हें पता था कि फिल्म की कास्ट कौन है और इसकी कहानी क्या होने वाली है। उन्हें लगा था कि ये काफी दिलचस्प होने वाला है। एक्ट्रेस ने बताया कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि उन्हें फिल्म में जरूरी रोल करना है।

कैसे हुई थी चारू और संदीप की पहली मुलाकात?

इसके साथ ही चारू ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से पहली मुलाकात के बारे में बताया कि उन्हें आज भी याद है कि उन्होंने जीन्स और कुर्ता पहना था। वो वक्त से पहले पहुंच गई थीं और बैठकर चिल कर रही थीं। इसके बाद जब संदीप आए तो उनके सामने से अपने ऑफिस में चले गए और अपने एडी को बुलाकर पूछा कि वो कौन हैं? इस पर उसने संदीप को बताया कि वो चारू शंकर हैं और उनको याद दिलाया कि उन्होंने ही उन्हें बुलाया था मिलने के लिए। संदीप जब उनसे मिले तो उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि वो काफी यंग हैं। इसके बाद संदीप ने उन्हें ‘एनिमल’ की कहानी सुनाई और वो इसे करने के लिए राजी हो गईं।

आपको बता दें कि चारू शंकर ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘सियासत’ और ‘रॉकेट बॉयज’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रही हैं। वो टीवी एक्ट्रेस हैं और 42 साल की हैं। वो एक्ट्रेस के साथ-साथ गायिका और डांसर भी हैं।