Ranbir Kapoor On Animal: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ पिछले साल रिलीज हुई थी और जल्द ही इसे रिलीज हुए एक साल पूरा होने वाला है, लेकिन अभी भी यह मूवी चर्चा में बनी हुई है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी मूवी को लेकर आज भी लोग सवाल करते रहते हैं। बता दें कि इस मूवी को कुछ लोगों ने पसंद किया था तो कुछ ने इसमें दिखाए गए खून-खराबे को लेकर सवाल खड़े किए थे।
अब एक बार फिर 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में रणबीर कपूर से उनकी इस मूवी को लेकर सवाल किया गया। ऐसे में चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने इसके बारे में क्या कहा है।
एनिमल पर क्या बोले रणबीर कपूर
2023 में आई फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अभिनय की लोगों ने खूब तारीफ की थी, लेकिन साथ ही इसके लिए उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। यहां तक की लोगों ने तो ये तक कह दिया था कि संदीप रेड्डी वांगा की मूवी समाज के लिए हानिकारक है और ऐसी फिल्में समाज को गंदा कर रही हैं, गलत प्रभाव डाल रही हैं। अब रणबीर कपूर ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है।
55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिव ऑफ इंडिया (IFFI) में पहुंचे रणबीर कपूर से सवाल किया गया कि आपकी मूवी ‘एनिमल’ समाज पर गलत प्रभाव डाल रही है। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि मैं आपकी राय से पूरी तरह सहमत हूं। एक्टर के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम ऐसी फिल्में लाएं, जो समाज पर पॉज़िटिव प्रभाव डालें।
इसके आगे उन्होंने कहा कि लेकिन ये भी सच है कि मैं एक एक्टर हूं और मेरे लिए अलग-अलग जॉनर और किरदारों में हाथ आजमाना और अलग-अलग भूमिकाएं निभाना जरूरी है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब रणबीर ने इस बारे में बात की हो, इससे पहले भी वह कई इंटरव्यू और पॉडकास्ट में ‘एनिमल’ को लेकर बात कर चुके हैं।
दादा पर फिल्म बनाना चाहते हैं रणबीर
वहीं, इसी दौरान उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह अपने दादा राज कपूर की लाइफ और विरासत से प्रेरित हैं और उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर लाने पर विचार कर रहे हैं। रणबीर ने खुलासा किया कि मैंने इस बारे में बहुत सोचा है और बहुत से लोगों से बात की है। मैंने भंसाली सहित कई फिल्म निर्माताओं से राज कपूर के लाइफ पर फिल्म बनाने के बारे में बात की है।
Alia Bhatt को नहीं पता था कौन हैं किशोर कुमार? रणबीर कपूर बोले- ‘जड़ों को याद रखना जरूरी है’