साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का हाल ही में एक डीपफेक वीडियो सामने आया था। इस पर अमिताभ बच्चन सहित तमाम बड़े दिग्गज सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। एक्ट्रेस ने खुद इस वीडियो पर रिएक्टर करते हुए कहा था कि वह डरी हुई हैं। वहीं अब इस मामले के बाद पहली बार रश्मिका ने पब्लिक अपीयरेंस दिया है। वह काफी डरी-सहमी नजर आ रही हैं।
दरअसल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करके रश्मिका का एक फेक वीडियो बनाया गया था। इस वायरल वीडियो ने हर तरफ सनसनी मचा दी थी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के हटाने की एडवायजरी तक जारी हो गई है। वहीं अब लेटेस्ट वीडियो में रश्मिका पैपराजी से बचती हुई नजर आईं।
डीपफेक वीडियो के बाद रश्मिका मंदाना का पहला पब्लिक अपीयरेंस
डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद लेटेस्ट वायरल वीडियो में एक्ट्रेस को अपने को-स्टार रणबीर कपूर के साथ टी-सीरीज के ऑफिस से निकलते हुए स्पॉट किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बेहद डरी-सहमी सी नजर आ रही हैं। और साथ ही रश्मिका पैपराजी से बचती हुई भी दिखीं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लगातार लोग एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘बहुत सारा प्यार और सपोर्ट आपको’।
फेक वीडियो पर एक्ट्रेस ने दी थी प्रतिक्रिया
रश्मिका ने वायरल वीडियो मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘बहुत दुख हो रहा है, इस वीडियो को देखने के बाद। सच कहूं तो इस तरह की चीजें न केवल मेरे लिए,बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो आज आईटी के गलत इस्तेमाल के कारण नुकसान की चपेट में है। आज एक महिला और एक एक्टर के तौर पर अपने परिवार, दोस्तों और चाहने वालों की आभारी हूं जो मेरे साथ हैं। अगर मेरे साथ ऐसा तब होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी तो मैं इससे वास्तव में कैसे निपटती इसके बारे में सोच भी नहीं सकती। हमें तुरंत इस पर ध्यान देने की जरूरत है।’
कब रिलीज हो रही हैं ‘एनिमल’
बता दें कि रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस में रणबीर कपूर अहम भूमिका में हैं। हाल ही में फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है।