झक्कास एक्टर अनिल कपूर बॉलीवुड के ऐसे हीरो हैं जिनकी बढ़ती उम्र का कोई असर नहीं दिखता। 60 साल की उम्र में भी उनमें यंगस्टर्स जैसी एनर्जी है। अनिल कपूर का फिल्मी करियर फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से एक छोटे के किरदार से हुई थी। उनके हार्डवर्क और बेहतरीन एक्टिंग की वजह से उनका नाम बी-टाउन में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। अनिल कपूर यंगस्टर्स को आज भी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल से भी चुनौती देते हैं। यहां तक कि उन्होंने अपनी एक पुरानी फोटो (जिसमें अनिल कपूर ने रेड स्लिव लैस ड्रेस पहनी हुई थी) को पोस्ट कर वरुण धवन, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर को चैलेंज देते हुए लिखा था कि मैं आप लोगों से बहुत पहले से फैशन बाउंड्रीज को तोड़ रहा हूं। मैं इस फैशन सेंस को हराने का चैलेंज आप लोगों को देता हूं। आइए बताते हैं अनिल कपूर की लाइफ से जुड़ा एक और रोचक किस्सा जब घर बताए बगैर ही पहली बार अनिल कपूर फिल्म ऑडिशन के लिए चले गए थे।
यह बात उस वक्त की है जब अनिल कपूर की उम्र महज 12 या 13 साल रही होगी, यानी साल 1971 में। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर ने खुद इस बात का राज खोला। उन्होंने बताया कि जब वो 12-13 साल के थे तो ऐसे ही घर पर बिना बताए फिल्म के ऑडिशन के लिए चले गए थे।
अनिल कपूर ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं सातवीं में पढ़ा करता था और 12-13 साल की उम्र रही होगी तो एक फिल्म ‘तू पायल मैं गीत’ में मैंने शशि कपूर के बचपन का रोल निभाया था। मैंने घर में बिना बताए ऑडिशन दिया था और चुना गया था। बता दें कि साल 1971 में शशि कपूर स्टार फिल्म ‘तू पायल मैं गीत’ किसी वजह से रिलीज नहीं हुई थी।

