‘केस तो बनता है’ के दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर पहुंचे। अमेजॉन मिनी टीवी शो के नए एपिसोड में अनिल ने अपने करियर के बारे में बात की और अपने दोस्तों के साथ मस्ती भी की। अमेजॉन मिनी टीवी शो ‘केस तो बनता है’ एक कॉमेडी शो है, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे कटघरे में सवालों के जवाब देते नजर आएंगे।

इस शो का दूसरा एपिसोड आ चुका है, जिसमें बॉलीवुड के बिंदास एक्टर अनिल कपूर सवालों के घेरे में नजर आए। दरअसल शो के होस्ट रितेश देशमुख ने अनिल से उनकी शानदार मूंछों को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा,”आपने हर फिल्म में मूंछ रखी है, सिवाये लम्हे के। लेकिन लम्हे के बाद आपने कभी मूंछ क्यों नहीं हटाई?” इसपर अनिल कपूर ने जवाब दिया,”दो फिल्मों में मूंछे सफा की थी, दुर्भाग्य से फिल्म भी सफा हो गई यार। उसके बाद मैंने फैसला किया कि अब से मैं कभी भी अपनी मूंछें नहीं मुंडवाऊंगा।”

अनिल ने शो को लेकर कहा कि उन्होंने जब से शो के बारे में सुना था, वो इसका हिस्सा बनना चाहते थे। उन्होंने कहा कि इस शो में सभी कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग, मजेदार आरोप और पंच लाइन बहुत बढ़िया है।

आपको बता दें कि यश चोपड़ा की फिल्म ‘लम्हे’ में रोल पाने के लिए अनिल कपूर ने अपनी मूंछे साफ कर दी थी। जो एक्टर अपनी मूंछों के साथ मश्हूर हुई, उसके लिए ऐसा करना काफी कठिन रहा होगा। लेकिन यश चोपड़ा ने अनिल कपूर को देखने के बाद मना कर दिया था। उनका कहना था कि अनिल इस रोल के लिए सहीं नहीं थे। लेकिन अनिल ने कुछ दिनों बाद अपनी मूंछें मुंडवाकर यश को अपनी तस्वीर भेजी और उसे देखते ही यश ने उन्हें साइन कर लिया।

गौरतलब है कि ‘केस तो बनता है’ मजेदार चैट शो है। जिसमें रितेश देशमुख और वरुण शर्मा बचाव पक्ष के वकील बने हैं और सवाल पूछ रहे हैं। इसमें कुशा कपिला जज की भूमिका में हैं, जो बॉलीवुड हस्तियों के भाग्य का फैसला करती हैं। केस तो बनता है के अपकमिंग एपिसोड में विक्की कौशल नजर आएंगे।