अनिल कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘वो 7 दिन’ से करियर की शुरुआत की थी और ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी। एक्टर ने उन दिनों को याद करते हुए कहा था कि पहली फिल्म सुपरहिट होने के बाद ही लोगों ने मेरी अमिताभ बच्चन के साथ तुलना करनी शुरू कर दी थी। मुझे तो इसके बाद डर तक लगने लग गया था कि ये सब क्या हो रहा है।

टीवी शो ‘The Anupam Kher Show’ के होस्ट अनुपम खेर ने सवाल पूछा था, ‘मनमोहन देसाई साहब ने कहा था कि मूंछों वाला एक्टर कभी कामयाब नहीं हो सकता। ये किस बात पर उन्होंने कहा था?’ अनिल कपूर बताते हैं, ‘मैं मनमोहन देसाई साहब का तो बहुत बड़ा फैन रहा हूं। उनके साथ तो अमिताभ बच्चन साहब ही फिल्म किया करते थे तो हमें भी ये सुनने के बाद अजीब लगा कि उन्होंने जैकी श्रॉफ को साइन कर लिया।’

अनिल कपूर कहते हैं, ‘मैंने सोचा कि इन्होंने गलत कास्टिंग कर ली। वो मुझे कहते थे कि तू एक्टर है, लेकिन तू स्टार नहीं बन सकता। क्योंकि मेरी मूंछें थीं और करियर भी स्टार्ट ही हो रहा था। मैंने कहा कि ठीक है सर अब बात दिल पर लग गई। मैंने कहा कि बताते हैं कि कौन स्टार है या नहीं। ईश्वर फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने मुझे अपने ऑफिस बुलाया और बहुत तारीफ की। मैं सच में उनका फैन हो गया था। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा फिल्म बना रहा है, लेकिन बाद में वो फिल्म नहीं बन पाई।’

संजय दत्त के साथ करना चाहते थे फिल्म: अनिल कपूर ने बताया था, ‘मुझे रॉकी के बारे में पता चला था तो मैं महबूब स्टूडियो गया था और ऑडिशन भी दिया था। क्योंकि संजय दत्त अपने करियर की शुरुआत कर रहा था और फिल्म भी बड़ी थी। लेकिन वो रोल बाद में गुलशन ग्रोवर को मिल गया था। उस रोल को नहीं कर पाने का मुझे आज तक अफसोस होता है। एक दूसरे रोल के साथ भी ऐसा ही हुआ था जो बाद में जैकी श्रॉफ को मिल गया था।’