सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फ्रेश लुक के चलते चर्चा का विषय बनने वाले अनिल कपूर आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर अपने फैंस के लिए एक स्पेशल गिफ्ट शेयर किया। अनिल ने अपनी नई फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस पोस्टर में अनिल के साथ ही उनकी बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर को भी देखा जा सकता है। ये पहली बार है जब अनिल और सोनम साथ काम करने जा रहे हैं और इस तथ्य को भी फिल्म की यूएसपी के तौर पर देखा जा रहा है। इसके अलावा फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावला भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। खास बात ये है कि राजकुमार राव और अनिल कपूर की बैक टू बैक ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले राजकुमार और अनिल फिल्म फन्ने खां में साथ नज़र आए थे। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म एक पिता और उसकी बेटी के रिश्तों पर आधारित है जिसमें बेटी अपने पिता के लव अफेयर को अपनाने में सहज नहीं हो पाती है और इसके चलते दोनों के बीच संघर्ष देखने को मिलता है। माना जा रहा है कि इस फिल्म में राजकुमार राव एक होमोसेक्शुएल शख़्स का किरदार निभाएंगे वही फिल्म में जूही चावला अनिल कपूर के लव इंटरेस्ट के रूप में नज़र आएंगी। इस फिल्म में सोनम कपूर, अनिल कपूर की बेटी का रोल निभा रही हैं। अनिल ने इस फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए ये भी लिखा कि फिल्म का ट्रेलर 27 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रहा है।
Excited to present the first look of #EkLadkiKoDekhaToAisaLaga. Honoured to begin this journey on my birthday along with my lovely daughter @sonamakapoor. Trailer releases 27th Dec #LetLoveBe @RajkummarRao @iam_juhi @FoxStarHindi @VVCFilms @saregamaglobal pic.twitter.com/kOneHvsKT8
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 24, 2018
गौरतलब है कि इससे पहले साल की शुरूआत में फिल्म के कई कैरेक्टर पोस्टर्स का खुलासा हुआ था। इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं और शैली चोपड़ा धर डायरेक्ट कर रही हैं। ये फिल्म 1 फरवरी 2019 को रिलीज़ होगी। इसके दो हफ्ते बाद यानि 15 फरवरी को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म गली ब्वॉय रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। फिलहाल रणवीर सिंह अपनी फिल्म सिंबा के प्रमोशन्स में जुटे हैं।
