बहुचर्चित फिल्म ‘एनिमल’ के ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है। फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। रणबीर कपूर का किरदार काफी दिलचस्प लग रहा है। लेकिन बॉबी देओल ने अपने दमदार लुक से सबको हैरान कर दिया है। हर कोई इस वक्त बॉबी के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर हैरान है। पहले टीजर में अंत में बॉबी की झलक ने फैंस को सरप्राइज कर दिया था और अब ट्रेलर में उनकी एक्टिंग काबिले तारीफ है। अब तक बॉबी देओल का एक भी डायलॉग नहीं दिखाया गया है, लेकिन उनके साइलेंट सीन ने अपना कमाल दिखा दिया है। फिल्म में उनके को-स्टार अनिल कपूर ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।
28 साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बॉबी देओल के लिए ये फिल्म लकी साबित हो सकती है। उन्होंने कुल 40 फिल्मों में काम किया, जिनमें से केवल 6 फिल्में हिट हुईं और 28 फिल्में फ्लॉप रहीं। बाकी फिल्मों ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया। लेकिन इस फिल्म से उनके करियर में चार चांद लग सकते हैं।
एनिमल’ का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है। फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है। एक प्री-रिलीज इवेंट के दौरान अनिल कपूर ने बॉबी देओल के लिए बेहद खूबसूरत शब्द कहे, जिन्हें सुन वह भावुक हो गए। अनिल कपूर इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं, वह रणबीर कपूर के पिता बने हैं। इवेंट में अनिल कपूर ने ऑडियंस से बात की और कहा कि ये फिल्म बॉबी देओल की जिंदगी बदल देगी। अनिल ने कहा, “मैं कभी गलत नहीं हुआ बॉबी, ये फिल्म आपको एक बड़ा सुपरस्टार बनाने वाली है।”
अनिल कपूर की बात सुनकर बॉबी देओल भावुक हो गए। उन्होंने न केवल अनिल को धन्यवाद दिया,बल्कि गले भी लगा लिया। ये देख वहां मौजूद ऑडियंस ने भी तालियां बजाना शुरू कर दिया। अनिल कपूर ने बॉबी ही नहीं, रणबीर कपूर के किरदार को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि रणबीर ने फिल्म में क्या कमाल किया है, इसे जानने के लिए इंतजार करना होगा।
रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर ये फिल्म बस दो दिन में रिलीज हो रही है। फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़।