सलमान खान 9 साल बाद अपने लोकप्रिय शो दस का दम के साथ हाजिर है। सलमान इस शो का तीसरा सीजन होस्ट करने जा रहे हैं। आमतौर पर हंसी और खिलखिलाहटों से गूंजते इस शो में एक पल ऐसा आया जब अनिल कपूर इमोश्नल हो गए थे। दरअसल अनिल अपने साथी सितारों के साथ रेस 3 के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस शो पर सलमान ने सवाल पूछा कि कितने प्रतिशत लोग अपनी मां को दिन में कम से कम एक बार फोन करते हैं ? जहां जैकलीन फर्नाडीज़ और बॉबी देओल ने इस सवाल का उत्तर दिया वहीं अनिल कपूर इस प्रश्न को लेकर थोड़े इमोश्नल हो गए। अनिल ने कहा कि मैं अपनी मां के साथ उतना समय नहीं बिता पाता हूं, जितना मुझे बिताना चाहिए। अनिल ने अपनी मां को ज़्यादा फोन न करने के चलते सेट पर ही माफी भी मांगी।
अनिल ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे हमेशा कहती है कि मुझे अपनी मां को फोन करना चाहिए और अपने दोस्तों के साथ टच में रहना चाहिए। मैं अपनी मां से नेशनल टीवी पर माफी मांगता हूं। आप भले ही काम की व्यस्तताओं के चलते मां को समय देना भूल जाएं, पर मां कभी अपने बच्चों पर प्यार लुटाना नहीं भूलती।

इससे पहले अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम कपूर की शादी के चलते काफी व्यस्त थे। 32 साल की सोनम ने आनंद आहूजा के साथ पारंपरिक सिख अंदाज़ में शादी की थी। सोनम की शादी हैशटैग के साथ सोशल मीडिया काफी दिनों तक छाया रहा था। गौरतलब है कि सोनम की शादी बॉलीवुड की सबसे भव्य शादियों में शुमार थी। इस शादी में सलमान खान, शाहरूख खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, वरूण धवन जैसे कई सितारे मौजूद थे। शादी के दौरान अनिल कपूर, सलमान खान, शाहरूख और रणवीर का डांस सोशल मीडिया पर कई दिनों तक छाया रहा था। गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म रेस 3 कुछ ही दिनों बाद यानि 15 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में सलमान के अलावा बॉबी देओल, जैकलीन फर्नाडीज, अनिल कपूर और डेजी शाह जैसे सितारे नज़र आएंगे।


