अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर एक सीक्रेट वेडिंग सेरेमनी में शनिवार को करण बूलानी के साथ शादी कर रहीं हैं। शादी परिवार वालों और बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न होगी। ‘वीरे दी वेडिंग’ की प्रोड्यूसर रिया कपूर अपने पिता के जुहू स्थित बंगले पर शादी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर अनिल कपूर के घर की कुछ तस्वीरें वायरल हैं जिनमें घर की सजावट स्पष्ट दिख रही है। बताया जा रहा है कि रिया और करण की शादी 3 दिनों तक चलेगी।
13 सालों से रिलेशनशिप में हैं करण और रिया- रिया और करण पिछले 13 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने रिलेशन को सार्वजनिक रखा है और कई मौकों पर दोनों एक-दूसरे से सोशल मीडिया के जरिए भी प्यार जताते दिखे हैं।
शादी को लेकर करण ने कुछ समय पहले कहा था कि जब सही वक्त होगा शादी हो जाएगी। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा था, ‘अभी तक, मेरे लिए सिर्फ़ काम सबसे ज्यादा ज़रूरी है। मैं लिख रहा हूं और इसी बीच कई शोज भी कर रहा हूं। शादी अपने समय से ही होगी।’
कौन हैं करण बूलानी- करण एक फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर हैं। नेटफ्लिक्स की ड्रामा सीरीज, ‘सिलेक्शन डे’ उन्होंने ही प्रोड्यूस की है। करण ने अपने करियर की शुरुआत एक ऐड फिल्ममेकर के रूप में की थी। 22 साल की उम्र में ही उन्होंने 500 से ज्यादा विज्ञापनों के लिए काम किया।
काम से ब्रेक लेते हुए करण इसके बाद पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। वापस आने के बाद उन्होंने फिर से अपना काम शुरू किया और विज्ञापनों के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्री की दुनिया में भी नाम कमाया। करण अब डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर भी कई सीरीज के लिए काम कर रहे हैं।
वहीं रिया की बात करें तो वो फ़िल्म निर्माण के साथ-साथ फैशन डिजाइनर का काम भी करती हैं। उन्होंने आयशा (2010), खूबसूरत (2014) और वीरे दी वेडिंग (2018) जैसी फ़िल्मों के लिए बतौर प्रोड्यूसर काम किया है। इन तीनों ही फिल्मों में उनकी बहन सोनम कपूर ने अभिनय किया है।