हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग एक्टर अनिल कपूर को मनोंरजन की दुनिया में आए पूरे 40 साल हो गए हैं। अनिल ने अपने फिल्म की करियर की शुरुआत ‘वो सात दिन’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘तेजाब’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। आज भी अनिल कपूर फिल्मों में अपनी एक्टिंग से जान डाल देते हैं। फिल्मों में इतना लंबा सफर तय करने पर अनिल ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत पोस्ट साझा किया है।
उन्होंने अपनी फिल्म ‘वो सात दिन’ का एक क्लिप शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा,”आज एक एक्टर और एक एंटरटेनर होने के नाते मुझे 40 साल पूरे हो गए… आपके द्वारा, दर्शकों द्वारा स्वीकार किए जाने, प्यार करने और आशीर्वाद दिए जाने के 40 साल!वो कहते हैं न जब आप कुछ ऐसा करते हैं जिसे आप प्यार करते हैं तो समय तेजी से निकल जाता है। कोई हैरानी की बात नहीं है 4 दशक पलक झपकते ही निकल गए। मैं इसी के लिए बना हूं, यही मुझे करना है और यही मुझे होना चाहिए…”
इस मुकाम को हासिल करने के लिए मुझे कई लोगों ने मदद की। लेकिन मैं विशेष रूप से दिवंगत बापू साहब, मेरे भाई @boney.kapoor और मेरे पिता सुरिंदर कपूर को मुझ पर विश्वास करने और मुझे पहला मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। #वो7दिन में…”
“मैं एक न्यू कमर का स्वागत करने में नसीरुदीन शाह और पदमनी कोल्हापुरे का भी सदैव आभारी हूं। उनके स्टारडम ने मुझे उम्मीद से कहीं अधिक चमकाया। आज मैं जो कुछ भी हूं उसका श्रेय इन दिग्गजों और आप सभी से मुझे मिले प्यार और स्वीकृति को जाता है। इन 40 वर्षों के पूरा होने के अवसर पर, मैं द नाइट मैनेजर पार्ट 2 और एनिमल के साथ दो बेहद खास अवतारों में आपके पास आ रहा हूं। मुझे आशा है कि आप मुझे वैसे ही प्यार और समर्थन देते रहेंगे जैसे कि हमेशा करते रहे हैं।”
बोनी कपूर ने लुटाया प्यार
अनिल की पोस्ट पर बोनी कपूर ने लंबा चौड़ा कमेंट किया है। उन्होंने लिखा,”तुम मेरे, रीना और संजय के लिए सबसे अच्छे भाई, हमारे माता-पिता के लिए सबसे अच्छे बेटे, सुनीता के लिए सबसे अच्छे पति और सोनम, रिया, हर्ष और आनंद के लिए सबसे अच्छे पिता रहे हो। मुझे पता है कि आप वायु के लिए सबसे अच्छे नाना होंगे और आने वाले समय में और भी बहुत कुछ होगा।”
“भविष्य में और मैं प्रार्थना करूंगा कि आप चौथी पीढ़ी के लिए सबसे अच्छे परदादा बने रहें। यह आपकी कड़ी मेहनत, प्रतिभा और ईमानदारी है जिसने इन 40 वर्षों के लिए यह सबसे प्रतिष्ठित सुपर स्टारडम प्रदान किया है और मुझे यकीन है कि यह कम से कम सौ वर्षों तक बना रहेगा, मुझे यकीन है कि आपको एक बहुत मेहनती, बहुत ईमानदार और के रूप में याद किया जाएगा। अपने पूरे जीवन में बहुत प्रतिभाशाली अभिनेता।” बोनी के अलावा जूही ने भी प्रतिक्रिया दी है।