Anil Kapoor: फिल्मी एक्टर्स की जिंदगी आम लोगों को काफी भाती ही। उनकी ग्लैमरस लाइफ से हर कोई प्रभावित होता है। ऐसे में इन सितारों की एक भारी फैन फॉलोइंग तैयार हो जाती है जो उनके लिए कुछ कर गुजरने से गुरेज नहीं खाते। ऐसा ही कुछ मशहूर एक्टर अनिल कपूर के साथ हुआ है। दरअसल अनिल कपूर के एक फैन ने उनके द्वारा साइन किया हुआ 30 साल पुराने लेटर के साथ मुंबई स्थित उनके घर पहुंचा। इस खत को देख अनिल कपूर के दिल में कितना प्यार उमड़ा, इसका जिक्र उन्होंने अपने एक ट्वीट में किया है। और उनके इस ट्वीट पर वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी कमेंट किया है लेकिन मजे ले लिया है।
अनिल कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल (Anil Kapoor Twitter) से एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपने हाथ में काफी पुराना खत लिए नजर आ रहे हैं। खत कितना पुराना है यह बात भी अनिल कपूर ने लिखी है। उनके मुताबिक फैन ने जो लेटर दिया है वह 30 साल पुरानी है। लेटर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा-‘डिजिटल कमेंट्स से भरी इस दुनिया में, एक मेरा फैन मेरे लिए 30 साल पुराना हाथों से लिखा खत लेकर आया, जिस पर मैंने रिप्लाई किया था… थैंक्यू इस प्यार के लिए।’
And he managed to decipher your writing https://t.co/iaiTAUQg1f
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) November 3, 2019
इस तस्वीर पर फैंस जहां अपनी पसंद और कमेंट्स जाहिर कर रहे हैं वहीं शाबाना आजमी ने अनिल कपूर की हैंडराइटिंग का मजाक उड़ा दिया है। शबाना आजमी ने लेटर में दिख रहे अनिल कपूर की हैंडराइटिंग पर मजे लेते हुए लिखा- ‘और यह तुम्हारी राइटिंग समझने में कामयाब भी रहे।’ इस ट्वीट पर लोग तरह तरह की बातें लिख रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा-पता करो ये आदमी बूढ़ा कब होगा। वहीं एक ने लिखा- झकास।
एक अन्य यूजर कमेंट में लिखा- वो दौर ही बेमिसाल था सर…परदे पर अपने हीरो को देखने के लिए बेचैनी अलग थी..परिंदा मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है…पहली बार बॉम्बे आया था तो कबूतरखाना बाबुलनाथ उन सारी जगहों को देखने गया जो फिल्म में इस्तेमाल हुईं। इसके साथ ही एक यूजर ने अनिल कपूर को लिखे खत की याद दिलाते हुए लिखा- नमस्ते सर, जब आप 24 के दूसरे सीजन का प्रोमोशन करने इस्ट लंदन आए थे तब मैंने आपको लेटर दिया था। उम्मीद है आपने उसे पढ़ा होगा।
