कहा जाता है ना कि कुछ जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती हैं। हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधे हैं। इनकी शादी का फंक्शन तीन दिनों तक चला था। 12 जुलाई को कपल शादी के बंधन में बंधा। साथ ही 14 जुलाई रिसेप्शन के साथ इनका वेडिंग फंक्शन खत्म हुआ। अनंत और राधिका के जैसे ही उनके चाचा अनिल और चाची टीना की जोड़ी भी स्वर्ग से ही बनकर आई है। ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी लव स्टोरी कहती है। इनके प्यार और शादी की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। पहले धीरूभाई अंबानी इस शादी और रिश्ते के खिलाफ थे। वो कतई नहीं चाहते थे कि कोई हिरोइन उनके घर की बहू बनें। चलिए बताते हैं आखिर कैसे इस जोड़ी का प्यार मुकम्मल हो पाया।

दरअसल, अनिल अंबानी जहां देश के बड़े बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी के बेटे हैं वहीं, टीना मुनिम बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं। ऐसे में धीरूबाई अंबानी को जब दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो वो इसके खिलाफ जा खड़े हुए। ‘नहीं। फिल्मों में काम करने वाली लड़की अंबानी परिवार की बहू नहीं बन सकती। तुम्हें उसे भूलना पड़ेगा।’ उस समय शायद धीरूभाई अंबानी ने बेटे अनिल से यही कहा होगा। वो नहीं चाहते थे कि कोई हीरोइन उनके घर की बहू बने। उन्होंने बेटे अनिल से कह दिया था कि वो टीना मुनीम से शादी के सपने देखना भूल जाएं। लेकिन, दोनों की किस्मत में तो मिलना लिखा था तो कैसे धीरूभाई अंबानी की बात सच हो सकती थी।

अनिल अंबानी और टीना मुनीम के प्यार का सिलसिला एक शादी समारोह से शुरू हुआ, जिसमें दोनों पहली बार एक-दूसरे से मिले थे। पहली नजर में अनिल को टीना को देखकर लव एट फर्स्ट साइट वाली फीलिंग्स नहीं आई थी। लेकिन, हां टीना की काली साड़ी से वो जरूर इंप्रेस हुए थे। उस फंक्शन में टीना इकलौती थीं, जो काले रंग की साड़ी पहनकर आई थीं। उस साड़ी में सबसे अलग और सबसे खूबसूरत दिख रही थीं। उस समय दोनों के बीच कोई बातचीत तो नहीं हुई। लेकिन, किस्मत में मिलना लिखा था तो इसकी वजह से डेस्टिनी ने उन्हें एक बार फिर से मिलवाया। दोनों अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में मिले थे। अनिल फिलाडेल्फिया गए हुए थे और इत्तेफाक से टीना भी उन दिनों वहीं थीं। कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिए उस दिन दोनों की मुलाकात के साथ बातचीत भी हुई थी।

अनिल के डेट के ऑफर को ठुकराया

अनिल ने उस पहली मुलाकात में ही टीना को एक कैजुअल डेट का ऑफर दे दिया। टीना एक्ट्रेस थीं तो उन्हें पहले भी ऐसे कई दफा कई लोगों से ऑफर मिल चुके थे। इसलिए एक्ट्रेस ने अनिल को बहुत प्यार से मना कर दिया। इसके बाद कुछ साल के बाद दोनों एक बार फिर से मिले। इस बार मिलाने वाला कोई और नहीं बल्कि टीना का भतीजा था। टीना का भतीजा कई बार कह चुका था कि वो अपने एक दोस्त से मिलवाना चाहता है। वो टीना को अनिल के बारे में बताता था कि उसका एक दोस्त गुजराती है। बहुत अच्छे घर से है। करियर अच्छा ना चलने की वजह से एक्ट्रेस ने शुरुआती दिनों में मिलने से मना कर दिया था लेकिन बाद में एक्ट्रेस मान गईं। फिर वो अनिल अंबानी से मिलीं। उनकी ये मुलाकात जीवन का एक टर्निंग प्वॉइंट रही। अनिल से मिलकर टीना बहुत इंप्रैस हुईं। उन्हें अनिल की सादगी और विनम्रता भा गई।

मुलाकात के बाद टीना को आई थी ऐसी फीलिंग्स

सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में टीना ने अनिल अंबानी से इस मुलाकात को लेकर कहा था कि वो और अनिल दोनों ही गुजराती परिवार से थे तो अनिल से मिलने के बाद उन्हें ट्रेडनिशनल कनैक्शन भी महसूस हुआ। उसी इंटरव्यू में अनिल अंबानी ने टीना के बारे में कहा था कि ‘आमतौर पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के प्रति एक धारणा सभी में होती है। मेरे अंदर भी थी। मैं फिल्मी दुनिया के कई लोगों को जानता हूं। टीना मुझे सबसे अलग लगीं।’ उस मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और फिर दोनों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ गईं। लेकिन पीछे-पीछे मुश्किलें भी चली आईं। हुआ कुछ यूं कि जब अनिल अंबानी के माता-पिता को एक्ट्रेस टीना मुनीम संग उनके अफेयर की बात पता चली तो वो नाखुश हुए। उन्होंने अनिल से कह दिया कि फिल्मों में काम करने वाली लड़की इस घर की बहू नहीं बनेगी। अनिल ने अपने माता-पिता को समझाने की काफी कोशिशें की। लेकिन, वो नहीं माने।

नहीं जाना चाहते थे माता-पिता के खिलाफ

अनिल और टीना अंबानी भले ही रिश्ते में थे लेकिन उन्होंने पहले ही मन बना लिया था कि वो माता-पिता के खिलाफ जाकर इस रिश्ते में नहीं बंधेंगे। उन्होंने घर के माहौल के बारे में टीना को बताया। एक्ट्रेस को सबकुछ जानकर काफी दुख हुआ। फिर आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए। अनिल का दिल यहां टूट गया था। वो काफी दुखी थे। टीना भी दुखी थीं। उन्होंने अपनी पैंडिंग फिल्मों की शूटिंग कंप्लीट की और इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने लॉस एंजिल्स चली गईं। चार साल गुजर गए। अनिल और टीना की कोई बात नहीं हुई। हालांकि, अनिल को ये पता था कि टीना अमेरिका में हैं।

फिर शुरू हुआ बातों के सिलसिला

अनिल और टीना अंबानी की बातों का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि साल 1989 अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में एक जोरों का भूकंप आया। 57 लोग मारे गए। हजारों घायल हुए। अनिल को जब भूकंप की खबर मिली तो उनसे टीना का हाल जाने बिना रहा नहीं गया। उन्हें एक्ट्रेस की फिक्र सताने लगी। उन्होंने किसी तरह टीना के हॉस्टल का नंबर निकाला और फोन पर उनका हाल लिया। इस दौरान उनकी कुछ खास बात नहीं हुई। टीना फोन पर आईं तो अनिल ने पूछा,’क्या तुम ठीक हो?’ इतने दिन बाद अनिल का फोन आया तो टीना मन ही मन बड़ी खुश हुईं। उन्होंने अनिल को बताया कि वो ठीक हैं और सुरक्षित हैं। टीना का हाल जानने के बाद अनिल ने और कुछ नहीं पूछा। उन्होंने फोन काट दिया। अनिल का यूं फोन काटना टीना के लिए बड़ा शॉकिंग था। उनका दिल टूट गया। आंखों में आंसू आ गए। उन्हें काफी बुरा लगा।

ब्रेकअप के बाद टूट गए थे अनिल अंबानी

टीना मुनीम से अलग होने के बाद अनिल अंबानी काफी टूट गए थे। वो दुखी रहने लगे थे। उनके माता-पिता धीरूभाई और कोकिला ने उनकी शादी करवाने की लाख कोशिशें की। लेकिन वो जो भी रिश्ते लाते उसे अनिल ठुकरा दिया करते। ऐसे में धीरूभाई बेटे अनिल की हालत को समझ चुके थे। वो ये भी जान चुके थे कि अनिल किसी और से शादी नहीं करने वाले हैं। इसके बाद उन्होंने भी टीना के साथ शादी के लिए हामी भर दी और कपल ने 2 फरवरी 1991 को शादी कर ली थी।