बॉलीवुड के सबसे मशहूर जोड़ी सलीम-जावेद की रही है। दोनों ने साथ में 24 फिल्मों में काम किया और बैक टू बैक 22 हिट फिल्में दी। ना केवल इनकी फिल्में ही हिट रही हैं बल्कि इस जोड़ी की फिल्मों में बेहतरीन डायलॉग्स भी रहे, जो आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। ऐसे में अब सलीम-जावेद की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ आ रही है। इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। लेकिन, इससे पहले सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ऐके में इसका मंगलवार को ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था, जिसमें सलमान खान भी पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर जोड़ी की ब्रैटी इमेज पर बात करते नजर आए। साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों किसी और के साथ क्यों नहीं काम करते थे।
स्क्रिप्ट राइटर्स सलीम खान और जावेद अख्तर पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ के ट्रेलर लॉन्च का इवेंट मुंबई के ताज लैंड्स एंड में रखा गया था। इसमें सलीम-जावेद और उनके बच्चे सलमान खान, फरहान अख्तर व जोया अख्तर समेत पूरा परिवार मौजूद रहा। ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में ढेरों सवाल-जवाब हुए। इस बीच सलीम खान और जावेद अख्तर ब्रैटी इमेज (क्रूर छवि) को लेकर भी सवाल किया गया था, जिस पर सलमान ने जवाब दिया और बताया कि ये छवि कैसे बनी। साथ ही दोनों किसी और के साथ काम क्यों नहीं करते थे।
दरअसल, ट्रेलर में देखने के लिए मिला कि जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी और एक्स वाइफ हनी इरानी को बात करती हैं कि कैसे सलाम और जावेद के सिर पर सफलता चढ़ गई थी। इस पर ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में सलमान ने रिएक्ट किया और कहा कि इनकी जोड़ी ब्रैटी इमेज वाली नहीं थी। उन्होंने बताया कि इनकी जोड़ी किसी और प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स के साथ काम करने से मना कर देती थी, जिसकी वजह से उनकी ये छवि बन गई थी।
सलमान खान ने पिता सलीम और जावेद की ब्रैटी इमेज को लेकर जवाब दिया कि लोगों को लगता था कि उनका दिमाग खराब हो गया है। एक्टर ने आगे कहा कि दिमाग इनका चल रहा था और अच्छा चल रहा था। इसी वजह से दोनों लगातार हिट्स दे रहे थे। इसके साथ ही सलमान ने ये भी बताया कि दोनों और लोगों के साथ इसलिए काम नहीं कर पा रहे थे क्योंकि उनके पास डेट का इश्यू था और कई बार स्टोरी नहीं पसंद आती थी तो कभी एक्टर नहीं पसंद होते थे। इसकी वजह से ही वो काम नहीं कर पाए और इसलिए ही उन लोगों ने दोनों को अहंकारी समझ लिया। सलमान का मानना है कि दोनों ऐसे नहीं थे।
सलमान खान को लेकर क्या बोले जावेद अख्तर?
इसके साथ ही इस दौरान जावेद अख्तर ने सलमान खान की तारीफ की और उनसे पहली मुलाकात के बारे में भी बताया। जावेद ने कहा कि वो उनसे पहली बार तब मिले थे जब वो एक साल के भी नहीं थे। ये बात साल 1965 की थी। सलमान की सुंदरता के बारे में बात करते हुए जावेद ने कहा कि वो बचपन से ही सुंदर हैं। लिविंग रूम में उनकी प्यारी सी तस्वीर थी। अंत में जावेद अख्तर ने सलमान को लेकर कहा कि सलमान आज ही-मैन और डैशिंग हीरो हैं। उनके नेचर को लेकर कहा कि वो बहुत ही शर्मीले और शांत थे और बहुत कम बोलते थे।
आपको बता दें कि सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ को सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इसका निर्माण एक्सल मीडिया एंड प्राइवेट और टाइगर बेबी के बैनर तले किया गया है। इसे सलमा खान, ससमान, रितेश सिद्धवानी, फरहान, ज़ोया और रीमा कागती द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसका निर्देशन नम्रता राव ने किया है। इसे 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।