Angrezi Medium Trailer Out: इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में एक पिता है जिसकी बेटी अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई करती है। पढ़ाई में अच्छी होने के कारण स्कूल में सराही जाती है। अब उसका सपना है लंदन जाकर पढ़ाई करने का। लेकिन पिता इरफान के पास तो पैसे ही नहीं है? अब क्या? ऐसे में पिताजी को पता चलता है कि बेटी को लंदन पढ़ाने लिखाने में 1 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। अब कैसे अपनी बेटी का सपना पूरा करेंगे इरफान?
ट्रेलर बड़ा मजेदार है, इरफान के डायलॉग्स बेहद शानदार हैं। वहीं करीना कपूर खान की एंट्री धांसू है। फिल्म में करीना पुलिस अधिकारी बनी नजर आ रही है। राधिका मदान भी कम क्यूट नहीं लग रहीं। राधिका मदान पहली नजर में तो पहचान में ही नहीं आतीं। बाद में पता चलता है कि अरे .. ये तो एक्ट्रेस राधिका हैं। राधिका स्कूल ड्रेस और मोटे चश्मे पहन काफी सीधी साधी स्टूडेंट के रूप में दिखाई दे रही हैं। ट्रेलर को फैंस के रिएक्शनमिलने भी शुरू हो गए हैं।
इरफान खान के साथ फिल्म में करीना कपूर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, रणवीर शौरे, पंकज त्रिपाठी औऱ कीकू शारदा भी हैं। Homi Adajania के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है दिनेश वीजन और ज्योति देशपांडे ने। संगीत सचिन-जिगर का है।
फैंस इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर इमोशनल हो रहे हैं। लोग कह रहे है कि ‘आखिरी पार्ट देख कर इमोशन बाहर आ गए। कुछ भी हो चाहे कितनी भी बहस बाजी कर लो पर आखिर में काम पापा ही आते हैं। कोई भी आपको रिप्लेस नहीं कर सकता पापा। पापा कभी नहीं बताते कि वो आपसे कितना प्यार करते हैं, उन्होंने अपनी लाइफ में कितने बलिदान दिए है। अपने पापा को हमेशा प्यार करो।’ कोई बोला-इसे कहते हैं ट्रेलर, क्या फिल्म का ट्रेलर है। करीना राधिका और सर इरफान खान आप कमाल हो। मुबारक हो। तो किसी ने कहा- इरफान की ये फिल्म जबरदस्त हिट है।