Angrezi Medium Movie Review, Rating: इरफान खान को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उतावले थे। अब जाकर इरफान लवर्स का इंतजार खत्म होने को है। फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान करीना कपूर खान और राधिका मदान के साथ नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस फिल्म को देखने के लिए ढेरों सितारे पहुंचे। क्रिटिक्स और सेलेब्स को फिल्म काफी पसंद आई। ऐसे में फिल्म को 3 से साढ़े तीन रेटिंग्स मिले हैं। मुंबई में हुई इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग को देखने के लिए रकुल प्रीत, कृति सेनन, मोनी रॉय जैसे स्टार्स पहुंचे। सेलेब्स को ये फिल्म काफी पसंद आई। कई सेलेब्स कहते नजर आए कि ‘हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए।’ तो किसी ने कहा- फिल्म देखना जरूरी है, ये काफी अच्छी सीख देती है।

कृति सेनन ने इस फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर अंग्रेजी मीडियम की तारीफ की। कृति ने लिखा- ‘अंग्रेजी मीडियम एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म है। ये फिल्म आपको बहुत हंसाएगी। बहुत रुलाएगी। आपके चेहरे में स्माइल लाएगी। होमी यूआर अमेजिंग। इरफान खान सुपर्ब परफॉर्मेंस।’

फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में इरफान खान बने हैं चंपक बंसल। चंपक बंसल फेमस घसीटाराम मिठाईवाले के पोते बने हैं। चंपक मिठाई की दुकान चलाता है। पत्नी की मौत हो चुकी है अब उसकी दुनिया उसकी बेटी के आगे पीछे ही बसती है। बेटी का नाम है तारिका जो बनी हैं राधिका मदान। तारिका का बचपन से लंदन जाने का सपना है। वह वहीं पढ़ाई भी करना चाहती है। इधर घसीटाराम के पोते चंपक के और भी लफड़े हैं, अपने भाइयों के साथ अदालत में उसकी अपनी लड़ाई है। जमीन जायदाद को लेकर। फिल्म में दीपक डोबरियाल बने हैं इरफान खान के भाई गोपी। अब कॉलेज में टॉप करने के बाद तारिका अपने पिता से कहती है कि उसे आगे की पढ़ाई लंदन में पूरी करनी है।

कभी पैसे की तंगी तो कभी हालातों से जूझते हुए चंपक अपनी बेटी को लंदन पढ़ाने भेज ही देता है। दिल नहीं लगता तो खुद भी लंदन चल पड़ता है। ऐसे में गोपी भी उसका साथ देता है औऱ अपने भाई के साथ लंदन जाता है। इस बीच कहानी में टएक ट्विस्ट आता है। क्या है ये ट्विस्ट ये जानने के लिए आपको कल यानी 13 मार्च को सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाना होगा। बता दें, फिल्म में इस ट्विस्ट का नाम करीना कपूर खान है।

फिल्म का नामः Angrezi Medium

Angrezi Medium कास्ट: राधिका मदान, करीना कपूर खान और इरफान खान

Angrezi Medium सेलेब्स और क्रिटिक रेटिंग: 3.5

Angrezi Medium डायरेक्टर:  होमी अदजानिया