पोलिश स्पैनिश एक्ट्रेस और मॉडल एंजेला क्रिसलिनजकी ने हाल ही में कहा था कि उन्हें ऋतिक रोशन में अपना मेंटर और दोस्त मिल गया है। दोनों ने एक साल पहले साथ में दो एड शूट किए थे। हालांकि रिपोर्ट पढ़ने के बाद ऋतिक बहुत हैरान हो गए और उन्होंने ट्विटर पर रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा- माइ डियर लेडी आप कौन हैं और आप झूठ क्यों बोल रही हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि खबर पढ़ने के बाद काबिल स्टार काफी चौंक गए थे।
अब एंजेला ने अपना पक्ष साफ कर दिया है। उनका कहना है कि मिलियन लोगों की तरह वो भी एक्टर की सराहना करता हैं। मॉडल ने ट्विटर पर कहा- मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं सर और मैं इस तरह की भ्रामक हेडलाइन के लिए आपसे माफी मांगती हूं। यह काफी दुखद था। एक् एक्टर के तौर पर मिलियन लोगों की तरह मैं आपकी सराहना करती हूं। लेकिन मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आपके साथ दो एड में काम करने का मौका मिला। जब मैंने आपको मेंटर कहा तो मेरा मतलब था ऐसा शख्स जिसने मेरी जिंदगी को सही दिशा में जाने के लिए प्रेरित किया।
My dear lady, who are you and why are u lying. pic.twitter.com/xydPrKr8nH
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 4, 2017
— Angela Krislinzki (@angelakrislinzk) April 4, 2017
अपने दूसरे ट्वीट में एंजेला ने लिखा- यह सब तब शुरू हुआ जब मैं अपनी फिल्म के प्रेस मीट में गई थी। वहां मुझसे पूछा गया कि अपने फॉरेन लुक के बेवजूद मैंने एक्टिंग के बारे में कैसे सोचा। इसपर जवाब देते हुए मैंने कहा- जब मैं ऋतिक रोशन के साथ शूटिंग कर रही थी तो उनके कुछ प्रेरणात्म शब्दों ने मुझे प्रेरित किया। उन्होंने कहा खुदपर और अपनी एक्टिंग पर काम करो फिर तुम्हें कोई नहीं रोक सकता। मैं आपसे हर तरह की असुविधा के लिए माफी चाहती हूं।
https://www.instagram.com/p/BPV6G9TgsQA/
https://www.instagram.com/p/BMyF3k6jlXw/
डीएनए को दिए इंटरव्यू में एंजेला ने कहा था कि उन्हें ऋतिक रोशन में अपना दोस्त और मेंटर मिल गया है। हर नए न्यूकमर की तरह जब मैंने एक विज्ञापन के दौरान उनके साथ काम किया तो मुझे उनपर क्रश हो गया। जब मैंने उन्हें अपने आधे स्पैनिश बैकग्राउंड के बारे में बताया तो उन्हें वैलेनसिया और स्पेन का पुराना चार्म याद आ गया। वो काफी सपोर्टिंग हैं। उन्होंने मुझे कुछ एक्टिंग टिप्स भी दिए।