एस एस राजामौली की फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने गोल्डन ग्लोब में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब जीत लिया है और पूरे देश को गर्व है। पीएम नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान समेत कई सितारों ने ट्वीट करके गाने के म्यूजिक डायरेक्टर एम०एम० कीरवानी और निर्देशक एस एस राजामौली को बधाई दी। इस बीच एक और ट्वीट वायरल हो रहा है जो आंध्र प्रदेश के सीएम वाइ एस जगनमोहन रेड्डी ने किया है।
क्यों ट्रोल हुए आंध्र प्रदेश के सीएम?
दरअसल आरआरआर के गाने नाटू नाटू के लिए बधाई देते वक्त वाइ एस जगनमोहन रेड्डी ने लिखा- तेलुगु झंडा ऊंचा उड़ रहा है! मैं पूरे आंध्रप्रदेश की ओर से बधाई देता हूं। हमें आप पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है!
गोल्डन ग्लोब्स 2023।
इस ट्वीट के बाद सिंगर अदनान सामी ने नाराजगी जताई और ट्वीट करके लिखा- तेलुगु झंडा? आपका मतलब भारतीय झंडा सही है? हम पहले भारतीय हैं और इसलिए कृपया देश के बाकी हिस्सों से खुद को अलग करना बंद करें…खासकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, हम एक देश हैं! यह ‘अलगाववादी’ रवैया बेहद अस्वास्थ्यकर है जैसा कि हमने 1947 में देखा था!!! धन्यवाद…जय हिंद!
सिर्फ अदनान सामी ही नहीं कई अन्य लोगों ने भी सीएम के इस ट्वीट को गलत बताया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को राज्य में बांटना अलग है।
बता दें, आरआरआर दो कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुई थी। एक फिल्म के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था दूसरा फिल्म को बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म के रूप में नॉमिनेट किया या था। फिल्म ने एक अवॉर्ड अपने नाम कर लिया वहीं दूसरा अवॉर्ड फिल्म को नहीं मिला।