एक्ट्रेस राखी सांवत को लोग ड्रामा क्वीन के नाम से जानते हैं। राखी सावंत का रियल नाम नीरू बेदा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। राखी कई बार रिजेक्ट भी चुकी हैं, इसके लिए अपनी फिजल अपीयरेंस को इंप्रूव करने के लिए राखी ने सर्जरी भी कराई। अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तमाम बातों का खुलासा खुद राखी सांवत ने एक टॉक शो में किया है। राखी हाल ही में वीकेंड चैट शो जज्बात का हिस्सा बनीं थी। शो के होस्ट राजीव खंड़ेलवाल राखी को नीरू कहकर पुकारते हैं तो वह काफी भावुक हो जाती हैं और अपने बदलाव के बारे में बात करती हैं।
राखी ने कहा, मेरे परिवार में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने की कभी इजाजत नहीं दी। यदि वे मुझे कभी डांस करते हुए देख लेते थे तो मुझे नीला-काला पड़ने तक पीटते थे। जब मैं आखिरकार मुंबई पहुंच गई और मैंने डांसिंग को स्टार्ट किया और तमाम सारे निर्माताओं के सामने मैंने अपने टैलेंट को दिखाना शुरू किया, जिन्हें हमेशा से मुझमें कुछ कमी दिखती थी। मुझे लगा कि इस तरह के लोगों के सामने डांस करने से अच्छा है कि मैं एक डांस बार में डांस कर लूं। मैंने कई सारे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, मुझे सुंदर दिखने के लिए कई सारी सर्जरी का सहारा लेना पड़ा। मैं एक सर्जरी रूम में गई थी पुराने लुक के साथ नीरू बेदा बनकर और जब वापस निकली तो एक बेटर और नए वर्जन के साथ जो कि राखी सांवत है।
राखी सावंत टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा वह कई फिल्मों में आइटम डांस भी कर चुकी हैं। राखी सावंत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स से कनेक्ट करने के लिए वह तस्वीरें और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं। राखी के फॉलोवर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर 2 लाख 73 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। हाल ही में राखी अपनी मां के साथ फिल्म ‘परमाणु’ को देखने के लिए सिनेमाघर पहुंची थी, जिसके बाद राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, राखी अपने इस वीडियो के कारण ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गई थीं।