अभिनेता चंकी पांडे के घर जन्मी अनन्या पांडे ने साल 2019 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसी साल वो कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘पति पत्नी और वो’, ‘ड्रीम गर्ल’ में भी नजर आईं। शुरुआत में अनन्या पांडे की एक्टिंग लोगों को खास पसंद नहीं आई, लेकिन उनकी खूबसूरती और क्यूटनेस के लाखों फैन बन गए। धीरे-धीरे अनन्या पांडे की गाड़ी पटरी पर आई और उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदा से सबको अपना फैन बना लिया।
वैसे तो अनन्या पांडे ने अब तक प्यारी सी चुलबुली लड़की का किरदार निभाया है, मगर पहली बार वो एक गंभीर रोल निभाने जा रही हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ की, इसमें अनन्या पांडे ने जलियांवाला हत्याकांड के वक्त अहम भूमिका निभाने वाली वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है। टीजर और ट्रेलर में अनन्या का लुक फैंस को काफी पसंद आया और ये अब तक का सबसे अच्छा किरदार लग रहा है। क्योंकि इसमें अनन्या काफी मैच्योर दिख रही हैं और उनका किरदार काफी दमदार है।
इस फिल्म में जलियांवाला बाग की हकीकत और उससे जुड़े एक महत्वपूर्ण केस दिखाया जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार एडवोकेट सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने ब्रिटिश सत्ता में कानूनी जंग लड़ी थी। वहीं आर माधवन अंग्रेजों की तरफ से कोर्ट में उनके सामने खड़े नजर आ रहे हैं। ‘केसरी 2’ की कहानी रघु पलत और पुष्पा पलत की किताब ‘अ केस दैट शुक द एंपायर’ से ली गई है।
अनन्या पांडे ने फिल्म ‘गहराइयां’ , ‘खो गए हम कहां’, CTRL और कॉमेडी सीरीज ‘कॉल मी बे’ में भी काम किया और इसके लिए भी फैंस ने उनकी काफी तारीफ की। मगर उन्हें एक दर्दनाक घटना के लिए केस लड़ने वाली वकील के रूप में देखना फैंस के लिए काफी अलग अनुभव होने वाला है। फिल्म में अपने किरदार और इसकी कहानी को लेकर अनन्या का क्या कहना है, ये उन्होंने खुद बताया है।
फिल्म करने के बाद अनन्या को समझ आई ये बात
अनन्या ने इसके बारे में बात करते हुए कहां, “स्क्रिप्ट पढ़ने और ऐतिहासिक बायोपिक मूवी में काम करने के बाद, मुझे भारत की आजादी के लिए हजारों लोगों के बलिदान के बारे में पूरी तरह से समझ में आया। युवा पीढ़ी के रूप में, हम अक्सर अपनी कीमती आजादी को हल्के में लेते हैं।”
पिता भी हुए भावुक
बेटी अनन्या को इस फिल्म में ऐसे रोल में देख पिता चंकी पांडे काफी इमोशनल हैं। उन्होंने कहा है, “जब मैंने अपनी टैलेंटेड बेटी अनन्या को एक गंभीर और बेहतरीन वकील के रूप में देखा तो मैं काफी इमोशनल हो गया।” उन्होंने इस फिल्म को हिस्टोरिकल लैंडमार्क बायोपिक बताया है। चंकी पांडे ने कहा कि उन्होंने 35 साल के करियर में कई ऐसी फिल्मों में काम किया, जिन्होंने इतिहास रच दिया, मगर उनकी बेटी ने महज 27 साल की उम्र में ऐतिहासिक बायोपिक में काम किया है और ये उनके लिए इमोशनल और गर्व करने वाली बात है।
इतने करोड़ की मालकिन हैं अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने बेहद कम उम्र में अच्छा नाम और पैसा कमाया है। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो बताया गया है कि वो करीब 74 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। वो महीने में 60 लाख रुपये कमाती हैं और साल में करीब 7 करोड़ कमाती हैं। अनन्या पांडे कार की शौकीन हैं और उनके पास कई लगजरी गाड़ियां हैं। उनके पास रेंज रोवर स्पोर्ट से लेकर BMW 7 सीरीज और मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास तक की लग्जरी कारें शामिल हैं। अनन्या फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाती हैं। अनन्या, फ्रांसीसी लग्जरी ब्रांड Channel के लिए इंडिया की ब्रांड एम्बेसडर हैं।
कितनी है अनन्या पांडे की फीस?
अनन्या पांडे कथित तौर पर अपनी हर फिल्म के लिए करीब 3 करोड़ रुपये लेती हैं। वे ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करती हैं, जिसमें हर एंडोर्समेंट 60 लाख रुपये चार्च करती हैं।
बता दें कि फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सच्ची घटना 1919 के क्रूर जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इसका टीजर और ट्रेलर बहुत दमदार है। फिल्म का निर्देशन करण त्यागी ने किया है और इसका निर्माण करण जौहर ने किया है। ये फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर में दस्तक देगी। ये फिल्म साल 2019 में आई ‘केसरी’ का सीक्वल है। उस फिल्म को भी क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से अच्छे रिव्यू मिले थे।