बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अकसर ही चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में वह ‘खो गए हम कहां’हम कहा में नजर आई थीं। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है। दीपिका पादुकोण सहिक कई सेलेब्स ने फिल्म की तारीफ की थी।
एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अनन्या पांडे इन दिनों पेरिस में हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस पेरिस फैशन वीक का हिस्सा बनी हैं।
बीते दिन ही इस मेगा फैशन इवेंट से उनका वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस को उनकी ड्रेस को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे की तुलना लोग उर्फी जावेद से करते नजर आ रहे हैं।
अनन्या पांडे ने पेरिस में किया रैंप वॉक
अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर ही अपने लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस की पर्सनालिटी को लेकर काफी पसंद करते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने पेरिस हाउस कॉउचर वीक (Paris House Coucher Week) में रैंप वॉक किया। जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने ब्लैक सीक्वेंस मिनी ड्रेस कैरी की है। इसके साथ ही उन्होंने हाथ में चलनी पकड़ रखी है, जो उनकी ड्रेस से ही जुड़ी हुई है। जिसे पकड़े हुए वह रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं।
ट्रोल हुईं अनन्या पांडे
एक्ट्रेस के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘उर्फी जावेद भी इससे अच्छे कपड़े पहनती है।’ एक यूजर ने लिखा ‘मच्छरदानी पहनकर कहा जा रही हो।’ एक ने लिखा कि ‘करवा चौथ का मॉडर्न वर्जन।’ एक यूजर ने लिखा पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ। एक यूजर ने लिखा ‘लेकिन ये ड्रेस पहनकर जाना कहां है।’
अनन्या का वर्क फ्रंट
वहीं अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछले साल फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आई थीं। इसके बाद वो ‘खो गए हम कहां’ में नजर आईं। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में अनन्या की एक्टिंग की काफी तारीफें हुई थीं।