Forbes 30 Under 30 Asia List: फोर्ब्स इंडिया ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 30 साल से कम उम्र के 30 उन लोगों को शामिल किया जाता है, जो अपने क्षेत्रों में कमाल का काम कर रहे हैं। फिल्म और मनोरंजन के क्षेत्र से इस साल इसमें चार लोगों का नाम शामिल किया गया है। इसमें एक नाम बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस का है, तो दूसरा उभरता हुआ अभिनेता है।

इसके अलावा तीसरा नाम फिल्म निर्माता और चौथा नाम गायक-गीतकार का है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये चार नाम किस-किस के हैं, तो चलिए अब इस सस्पेंस से पर्दा उठाते हुए आपको बता देते हैं कि जिस एक्ट्रेस का नाम इसमें शामिल किया गया है, वह अनन्या पांडे हैं और अभिनेता ईशान खट्टर ने भी इसमें जगह बनाई है। वहीं, बाकी के दो नाम हम आपको आगे बताने वाले हैं।

कंट्रोवर्सी के बाद सुकून के पल बिताते नजर आए रणवीर इलाहाबादिया, लोगों को दिया पॉजिटिव रहने का फॉर्मूला

अनन्या पांडे

फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में जगह बना कर अनन्या पांडे ने जान्हवी कपूर और सारा अली खान को पछाड़ दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2019 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म रिलीज होने के बाद उन्हें उनके अभिनय और नेपो किड्स होने की वजह से काफी ट्रोल किया गया। हालांकि, एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में की।

अनन्या पांडे ‘पति पत्नी और वो’, ‘लाइगर’, ‘खो गए हम कहां’, ‘सीटीआरएल’, ‘कॉल मी बे’ और ‘केसरी 2’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। इस साल इस लिस्ट में शामिल होने के बाद अब वह उन चार भारतीयों में से एक बन गई हैं, जिन्होंने इसमें जगह बनाई है। बता दें कि अभिनेता चंकी पांडे की लाड़ली के इंस्टाग्राम पर 25.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

ईशान खट्टर

फोर्ब्स की सूची में अनन्या पांडे के साथ अभिनेता ईशान खट्टर ने भी अपनी जगह बनाई है। वह अभी तक ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’, ‘धड़क’, ‘फोन भूत’, ‘पिप्पा’, ‘ए सूटेबल बॉय’, ‘द परफेक्ट कपल’ और ‘द रॉयल्स’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि ईशान और अनन्या ‘खाली पीली’ में एक साथ काम कर चुके हैं।

इन दोनों के अलावा इस लिस्ट में फिल्म निर्माता सुलग्ना चटर्जी- नेटफ्लिक्स के फील्स लाइक इश्क और जियो स्टूडियोज के कोड एम में अपने काम के लिए पहचानी जाती हैं  और गायक-गीतकार अनुव जैन भी शामिल हैं।

‘वो बचकानी बातें…’, राजन शाही ने अलीशा परवीन के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- उनमें उस लेवल…