अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अंबानी फैमिली वेडिंग वेन्यू पर बारात लेकर पहुंच गई है। गेस्ट भी पहुंच चुके हैं। बॉलीवुड से लेकर देश-विदेश के बड़े बिजनेस टायकून और राजनेता तक इस पार्टी में पहुंच चुके हैं। फोटोज और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें दूल्हे साहब की भी फोटो सामने आ चुकी है। उन्होंने शादी के लिए ऑरेंज कलर की शेरवानी के साथ स्नीकर कैरी किया। इस दौरान उनका सिंपल लुक देखने के लिए मिला है। ऐसे में आपको उनके शूज के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत लाखों में है।

दरअसल, अनंत अंबानी फैमिली के साथ वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे। उन्होंने फोटोज भी क्लिक कराई। परिवार के साथ वो एक ही फ्रेम में नजर आए। अपने प्यार से शादी करने की खुशी की चमक उनके चेहरे पर साफ तौर से देखी जा सकती है। वेडिंग में अनंत अपनी ड्रेस को लेकर काफी चर्चा में रहे। उनका एक दम सिंपल लुक देखने के लिए मिला है। उन्हें गोल्डन ऑरेंज कलर शेरवानी में देखा गया। मुकेश अंबानी के बेटे ने अपने लुक को शेरवानी के साथ स्नीकर के साथ कंप्लीट किया था। इस दौरान उनका ये शूज काफी चर्चा में रहा।

अनंत के इस शूज को लेकर बताया जा रहा है कि इसे स्पेशली पेरिस से उनके लिए मंगवाया गया है। स्नीकर्स आजकल काफी ट्रेंड में है। कई सेलेब्स अपनी शादी और रिसेप्शन में इसे पहनना पसंद कर रहे हैं। अब अनंता अंबानी ने इसे फॉलो किया है। उनके इस शूज को लेकर बताया जा रहा है कि ये फेमस पेरिसियन शूट ब्रैंड बर्लुटी के थे। बर्लुटी की ऑफिशियल वेब साइट पर ये फुटवियर फास्ट ट्रैक स्क्रिटो लेदर स्नीकर नाम से है। जानकारी के मुताबिक, इसे बनाने के लिए वेनेजिया लेदर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत की बात की जाए तो कस्टमाइज से पहले इन शूज की कीमत वेब साइट पर करीब 1.67 लाख रुपए है।

ग्रूम के लिए स्पेशली करवाया है तैयार

इतना ही नहीं, अनंत अंबानी ने ग्रुम लुक के लिए स्नीकर्स के लिए स्पेशली तैयार करवाया है। इसमें गोल्ड की एसेसरीज भी लगाई है। इसकी वजह से स्नीकर्स का लुक और बढ़ गया है। वहीं, अगर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लुक की बात की जाए तो मुकेश ने शेरवानी पहनी थी। इसके साथ ही नीता बनारसी साड़ी में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक से लाइमलाइट ही चुरा ली। उनके लुक से नजरें हटा पाना भी काफी मुश्किल रहा है।