मुंबई में इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम है। पिछले दो दिनों से इनकी शादी के फंक्शन चल रहे हैं। 12 जुलाई को कपल शादी के बंधन में बंधा है। 13 जुलाई को इनकी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई थी। अंबानी फैमिली के इस वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर साउथ, भोजपुरी, इंटरनेशन स्टार और देश-विदेश से बड़े बिजनेसमैन के साथ राजनीति जगत के लोग राजनेता पहुंचे थे। इसमें पीएम मोदी तक ने पहुंचकर कपल को आशीर्वाद दिया था। ऐसे में अब आज यानी कि 14 जुलाई को कपल का वेडिंग रिसेप्शन है, जिससे उनका फर्स्ट लुक सामने आया है। वहीं, गोल्डन ड्रेस में अनंत की नई-नवेली दुल्हनिया का गॉर्जियस लुक देखने के लिए मिला है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रिसेप्शन से फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। अनंत को ब्लू शेरवानी में देखा जा सकता है, जिसमें वो काफी जंच रहे हैं। वहीं, उनकी नई-नवेली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट को गोल्डन आउटफिट में देखा जा सकता है। इसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। उनका लुक देखते ही बन रहा है। कपल का फर्स्ट लुक का वीडियो और राधिका का फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अनंत और राधिका जोड़ी लाजवाब लग रही है।

वेडिंग में दिखा था कपल का सिंपल लुक

आपको बता दें कि शादी में अनंत और राधिका का काफी सिंपल और सादगी भरा लुक देखने के लिए मिला था। वेडिंग फंक्शन के दौरान अनंत को ऑरेंज शेरवानी और स्नीकर्स में देखा गया था। बाद में वरमाला के समय अनंत ने स्लीपर पहन ली थी। उनका लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था। वहीं, राधिका मर्चेंट को लहंगे में बेहद ही खूबसूरत देखा गया था।

मार्च से चल रहे अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन

आपको बता दें कि अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन मार्च से ही चल रहे हैं। इनका पहला फंक्शन जामनगर में होस्ट किया गया था, जिसमें करीब 1200 गेस्ट पहुंचे थे और ये तीन दिनों तक चला था। इसमें बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल स्टार तक ने शिरकत की थी। इसके बाद जून में इटली और फ्रांस में अंबानी फैमिली ने क्रूज पार्टी होस्ट की थी, जिसमें जान्हवी कपूर, सारा अली खान और शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार्स ने शिरकत की थी। इसमें कैटी पेरी जैसे सेलेब्स भी पहुंचे थे।