अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे। फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार था। वेडिंग से पहले इनके दो प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे। इसमें एक जामनगर में दूसरा क्रूज पार्टी हुई थी। दोनों तीन दिनों तक चले थे। ऐसे में अब कपल 12 जुलाई यानी की आज एक-दूजे का हो गया है। कपल की वेडिंग के बाद पहली फोटो भी सामने आ गई है, जिसमें दोनों को बीच कमाल की केमिस्ट्री देखी जा सकती है। वो साथ में बेहद ही प्यारे लग रहे हैं। अनंत और राधिका के वेडिंग को अटेंड करने के लिए देश-विदेश से बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड सेलेब्स तक पहुंचे।

अनंत-राधिका की शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुई। इनका तीन दिवसीय शादी समारोह मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। शादी के बाद अब 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इन फंक्शन्स के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। रिसेप्शन में भारतीय चिक परिधान पहनने के निर्देश हैं।

वहीं, अगर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लुक की बात की जाए तो अनंत को बेहद ही सरल और सिंपल लुक में देखा गया। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में अनंत को गोल्डन ऑरेंज कलर शेरवानी में देखा जा सकता है। वहीं, राधिका को अनंत की ड्रेस के मैचिंग लहंगे में देखा जा सकता है। इस दौरान इनकी जोड़ी बेहद ही प्यारी लगी है।

बचपन के दोस्त हैं अनंत और राधिका

बहरहाल, अगर अनंत और राधिका की लव स्टोरी की बात की जाए तो दोनों को लेकर बताया जाता है कि वो बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों एक ही सोशल सर्कल में ही बड़े हुए थे। दोनों बचपन से ही एक अच्छे दोस्त हैं, जो कि बाद में धीरे-धीरे प्यार में बदल गई थी। उन्होंने इस दौरान अपने रिलेशनशिप को मीडिया की सुर्खियों से दूर रखा। साल 2018 में पहली बार उनकी एक रोमांटिक तस्वीर सामने आई थी। रिश्ते को लेकर अफवाहें पहले से ही थी, लेकिन फोटो के सामने के बाद रिलेशनशिप पर मुहर लग गई थी।

फिर उन्हें साथ में स्पॉट किया जाने लगा। इसके बाद साल 2020 में अनंत और राधिका कोविड के दौरान जामनगर में फंस गए थे। बाद में एक स्पीच में राधिका ने इस बात का खुलासा किया था। अनंत भी राधिका से प्यार का इजहार कर चुके हैं। अनंत अपनी न्यूली वाइफ को अपनी ताकत मानते हैं। वो उन्हें पाकर खुद को लकी मानते हैं। वो उनकी बीमारी में हमेशा उनके साथ खड़ी रही हैं।